World Cup 2019, ENG vs AUS: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 32वें मुकाबले में मंगलवार को मेजबान इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दो जबरदस्त टीमों के बीच ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है। इंग्लैंड के लिए इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि अंकतालिका में 8 अंकों के साथ वो अभी चौथे पायदान पर हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीधे तौर पर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से बस एक जीत दूर है और इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतकर वो अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 25 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कहां खेला जायेगा?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जायेगा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इस मैच के दौरान लंदन में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

पाकिस्तान ने इसी मैदान पर पहले बैटिंग करके दक्षिण अफ्रीका को हराया था। ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम टॉस जीतती है तो वो भी पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहले बैटिंग ही करना चाहेगी, क्योंकि इंग्लैंड रनों का पीछा करने में कमजोर है। अगर शुरूआत अच्छी मिले तो यहां पर 300 से ऊपर का स्कोर बन सकता है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

इंग्लैंड: जेम्स विंस, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता