World Cup 2019, पहला मैच: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रेटिंग

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

वर्ल्ड कप 2019 का शुभारंभ मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया। इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले दो खिलाडियों (जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स) ने शानदार प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया।

आज हम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रेटिंग निर्धारित करने जा रहे हैं।

#इंग्लैंड के खिलाड़ियों की रेटिंग:

1. जॉनी बेयरस्टो- 0/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो इस मैच में शून्य पर आउट हो गए। वे इमरान ताहिर की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट हो गए । दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी के जबरदस्त फैसले की वजह से जॉनी बेयरस्टो 'गोल्डन डक' हुए।

2. जेसन रॉय- 8/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस मैच में 53 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 8 चौके जड़े और जो रुट के साथ मिलकर 106 रन बनाए।

3. जो रुट- 8/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

जो रुट ने इस मैच में 59 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली और अपने टीम के लिए जेसन रॉय के साथ मिलकर 106 रनों की साझेदारी की।

4. इयोन मॉर्गन- 8/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस मैच में 60 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही इयोन मॉर्गन इंग्लैंड की ओर से 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।

5. बेन स्टोक्स- 9/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

बेन स्टोक्स ने इस मैच में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों पर 89 रन, गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवरों में 2 रन देकर 2 विकेट और क्षेत्ररक्षण करते हुए 2 शानदार कैच लिए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#6. जोस बटलर- 3/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

जोस बटलर बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वे 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने हाशिम अमला का कैच लिया।

#7. मोईन अली- 2/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

ऑलराउंडर मोईन अली इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर मात्र 3 रन ही बना सके जबकि गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 10 ओवरों में 63 रन खर्च किए। हालांकि उन्होंने जेपी डुमिनी को आउट भी किया।

#8. क्रिस वोक्स- 2/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में मात्र 13 रन ही बना सके जबकि गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में 24 रन दिए और एक भी विकेट नहीं चटका सके।

#9. लियाम प्लंकेट- 5.5/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर नाबाद 9 रन बनाए जबकि गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए।

#10. आदिल रशीद- 4/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

आदिल रशीद ने इस मैच में बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने ऑलराउंडर एंडिले फेकलुकवायो को बेन स्टोक्स के शानदार कैच की मदद से पवेलियन भेजा।

#11. जोफ्रा आर्चर- 9/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कम अनुभव रखने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम, कप्तान फाफ डू प्लेसी और रैसी वैन डर डसेन को पवेलियन भेजा, जबकि बल्लेबाजी करते हुए भी 3 गेंदों पर नाबाद 7 रन बनाए।

#दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की रेटिंग:

#1. क्विंटन डी कॉक- 8/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 74 गेंदों पर 68 रन बनाए। लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

#2. हाशिम अमला- 2/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

हाशिम अमला जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद वे 6 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए लेकिन कुल 17 रन बनाकर आउट हो गए।

#3. एडन मार्करम- 2/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे दाएं हाथ के बल्लेबाज एडेन मार्करम इस मैच में 12 गेंदों पर 11 रन ही बना सके, जबकि टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी।

#4. फाफ डू प्लेसी- 2/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इस मैच में अच्छी कप्तानी की थी लेकिन बल्लेबाजी करते समय वे फ्लॉप रहे और मात्र 5 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मोईन अली के हाथों कैच आउट हो गए।

#5. रैसी वैन डर डसेन- 7/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

30 वर्षीय बल्लेबाज रैसी वैन डर डसेन ने इस मैच में 50 रनों की पारी खेली लेकिन वे अपने टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

#6. जेपी डुमिनी- 1/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने इस मैच मैच में उम्मीद के विपरीत खराब प्रदर्शन किया। वे 11 गेंदों पर मात्र 8 रन ही बना सके।

#7. ड्वेन प्रिटोरियस- 0.5/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 6 की इकॉनमी से 42 रन दिए जबकि बल्लेबाजी करते हुए वे मात्र 1 रन ही बना सके।

#8. एंडिले फेहलुकवायो- 5/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने 25 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। वे बेन स्टोक्स के एक शानदार कैच की बदौलत पवेलियन लौटे।

#9. कगिसो रबाडा- 7/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस मैच में 10 ओवरों में 66 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 11 रन भी बनाए।

#10. लुंगी एन्गिडी- 8/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने इस मैच में 10 ओवरों में 66 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

#11. इमरान ताहिर- 7/10:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

स्पिनर इमरान ताहिर इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहले ओवर में गए गेंदबाजी करने आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ही जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर आउट किया। इसके अलावा उन्होंने कप्तान इयोन मॉर्गन को भी आउट किया।

Quick Links