World Cup 2019, ENG vs WI: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मैच हुए हैं
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मैच हुए हैं

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 19वां मैच शुक्रवार को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अभी तक मौजूदा विश्व कप में तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच में उन्हें पाकिस्तान ने हराया था। वेस्टइंडीज ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया, लेकिन अगले मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 101 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड 51-44 से आगे है और 6 मैचों का परिणाम नहीं निकला। वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमों का सामना 6 बार हुआ, जिसमें इंग्लैंड 5-1 से आगे है। 1979 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत नहीं मिली है।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 14 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच कहाँ खेला जायेगा?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच रोज बाउल, साउथैम्पटन में खेला जायेगा।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच के दौरान सॉउथैम्प्टम में बारिश की संभावना है। अगर लगातार बारिश होती रही तो इस वर्ल्ड कप में यह पांचवां ऐसा मुकाबला होगा, जो रद्द होगा।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

रोज बाउल की पिच अमूमन बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन बारिश की संभावना के चलते कल यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरूआती मदद मिल सकती है।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर एवं आदिल रशीद।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ली नर्स, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल एवं ओशेन थॉमस।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़