World Cup 2019: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को और कितने मैच जीतना जरूरी?

भारतीय टीम
भारतीय टीम

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जरूर आखिरी ओवर तक चला लेकिन मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी। भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है, केवल एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में सभी के मन में सवाल ये होगा कि टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए और कितने मैच जीतना जरूरी है।

भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 5 मैच खेले हैं। उन 5 मैचों में से टीम को 4 में जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इस समय अंकतालिका में भारत 9 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। भारत के 4 मैच और बाकी हैं और उन 4 में से टीम अगर 2 मैचों में भी जीत हासिल कर लेती है तो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। सभी टीमों को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 12 अंक लाने जरूरी हैं। 2 मैच और जीतने पर भारत के 13 अंक हो जाएंगे और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

11 अंक लाने वाली टीम भी अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई कर सकती है लेकिन इसके लिए अन्य सभी टीमों की जीत-हार और नेट रन रेट पर निर्भर करेगा। भारत को अगले 4 मुकाबले वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलना है। इन टीमों को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम आसानी से 4 में से 2 मैच जीत सकती है। हालांकि भारतीय टीम चाहेगी कि सभी चारों मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप किया जाए और सेमीफाइनल में चौथे स्थान की टीम से मुकाबला किया जाए। भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज से है जो कि 27 जून को खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता