वर्ल्ड कप 2019: अश्विन से मिले ज्ञान का विश्वकप में इस्तेमाल करूंगा- मुजीब उर रहमान

Enter caption

अफगानिस्तान के खिलाड़ी इस बार विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत आश्वस्त हैं। टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान, जो किंग्स XI पंजाब की ओर से खेलते हैं और अब उन्हें उम्मीद है कि वो अपनी फिरकी से विश्वकप में बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देंगे। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में वह अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके पीछे की वजह उनके कंधे की चोट बताई जा रही थी। वह पांच मैचों में महज तीन विकेट ही हासिल कर पाए। विश्वकप को लेकर मुजीब ने कहा कि मुझे पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन से काफी कुछ सीखने को मिला है, जो वर्ल्ड कप में मेरे काम आएगा। मैं अब क्रिकेट के महासमर में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं।

मुजीब ने कहा कि आईपीएल का शेड्यूल रहता है। इस दौरान काफी यात्राएं करनी पड़ती हैं, जो आपको बहुत थका देती हैं। फिर भी यह खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। मैंने इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की है, जो विश्वकप खेलने जा रहे हैं। यह अनुभव विश्वकप में मुझे फायदा पहुंचाएगा। वैसे, पिछले दो महीने से मेरा पूरा ध्यान अपनी गेंदबाजी पर है। मैंने इंग्लैंड में भी गेंदबाजी की है इसलिए मुझे पता चल गया है कि वहां के विकेट कैसे हैं। कुछ साल पहले तक अफगानिस्तान की टीम सिर्फ कुछ बड़े टूर्नामेंटों का हिस्सा होती थी। अब वह एक अलग तरह की टीम बन गई है। हम सिर्फ विश्वकप में हिस्सा नहीं ले रहे बल्कि हमारी कोशिश होगी कि ट्रॉफी जीतें। हमारी नजरें सेमीफाइनल तक पहुंचने पर गड़ी हैं।

मुजीब ने कहा कि अश्विन स्पिन के महारथी हैं। उनकी तरह कैरम बॉल को चुनना आसान नहीं है। पिछले दो साल में मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। स्पिन को लेकर हमारे बीच अक्सर बात होती रहती थी। अब मैं उनके द्वारा सिखाई गई तकनीकों को विश्वकप में आजमाने वाला हूं। चोट के बारे में उन्होंने कहा कि अब मैं इससे पूरी तरह उबर चुका हूं। मैंने टीम के लिए आखिर में कुछ मैच भी खेले हैं। मैं अब पूरी तरह विश्वकप में खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि कोई भी गेंदबाज विश्व क्रिकेट में कुछ समय और अनुभव के बाद ही लोगों की नजर में चढ़ता है। मेरे हिसाब से सबसे जरूरी है कि मैं सही लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करता रहूं। मुझे नहीं लगता कि अगर मैं अच्छी गेंदबाजी करता रहा तो भविष्य में कोई समस्या पैदा होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma