वर्ल्ड कप 2019, 40वां मैच: भारत ने 29 रनों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, बांग्लादेश अंतिम चार की रेस से बाहर - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

रोहित शर्मा - वर्ल्ड कप 2019 में चौथा शतक
रोहित शर्मा - वर्ल्ड कप 2019 में चौथा शतक

एजबेस्टन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के 40वें मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 29 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक की बदौलत 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश 286 रन ही बना सकी और अंतिन चार की रेस से बाहर हो गई। रोहित शर्मा (104) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के मामले में कुमार संगकारा (4) की बराबरी की।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में केदार जाधव एवं कुलदीप यादव की जगह दिनेश कार्तिक एवं भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। बांग्लादेश की टीम में मेहदी हसन की जगह रुबेल होसैन को जगह मिली।

भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ 180 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा ने एक और बेहतरीन पारी खेली और अपना 26वां और टूर्नामेंट का रिकॉर्ड चौथा शतक लगाया। रोहित ने 92 गेंदों में सात चौके एवं पांच छक्कों की मदद से 104 रन बनाये।

केएल राहुल हालाँकि अपने शतक से चूक गए और 33वें ओवर में 195 के स्कोर पर 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 39वें ओवर में बांग्लादेश ने जबरदस्त वापसी की और 237 के स्कोर पर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने एक ही ओवर में विराट कोहली (26) और हार्दिक पांड्या (0) को आउट करके भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। ऋषभ पंत ने 41 गेंदों में 48 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन 45वें ओवर में 277 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। दिनेश कार्तिक (8) ने मौके का फायदा नहीं उठाया और 48वें ओवर में 298 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।

महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों में 35 रन बनाये और टीम को 300 के पार पहुंचाया। हालाँकि आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 63 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के अलावा शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और रुबेल होसैन ने एक-एक विकेट लिया।

315 के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश को 10वें ओवर में 39 के स्कोर पर तमीम इक़बाल (22) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 16वें ओवर में सौम्य सरकार (33) भी आउट हो गए। हालाँकि शाकिब अल हसन ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और एक और अर्धशतक लगाया, लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी था।

23वें ओवर में 121 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम (24), 30वें ओवर में 162 के स्कोर पर लिटन दास (22) और 33वें ओवर में 173 के स्कोर पर मोसद्देक होसैन (3) आउट हुए और लगातार विकेट पतन के कारण शाकिब अल हसन भी 34वें ओवर में 179 के स्कोर पर 66 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से सब्बीर रहमान (36) ने मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े, लेकिन 44वें ओवर में 245 के स्कोर पर सब्बीर और 45वें ओवर में 257 के स्कोर पर मशरफे मोर्तज़ा (8) के आउट होने से बांग्लादेश की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई।

सैफुद्दीन ने 38 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। बुमराह ने 49वें ओवर में रुबेल होसैन (9) और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (0) को आउट करके भारत को जीत दिला दी। भारत की तरफ से बुमराह ने चार, हार्दिक ने तीन और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार एवं युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

भारत का आखिरी लीग मैच 6 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश का आखिरी लीग मैच 5 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 314/ (रोहित शर्मा 104, केएल राहुल 77, ऋषभ पंत 48, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 5/59)

बांग्लादेश: 286 (शाकिब अल हसन 66, मोहम्मद सैफुद्दीन 51*, जसप्रीत बुमराह 4/55, हार्दिक पांड्या 3/60)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़