वर्ल्ड कप 2019, पहला सेमीफाइनल: हार के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर, न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश किया  - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई
न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल जब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवर में 211/5 था, तभी बारिश आ गई और मैच आगे नहीं खेला जा सका एवं इसी वजह से अब यह मैच रिज़र्व डे में खेला गया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैट हेनरी (3/37) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टिम साउदी की जगह टीम में लोकी फर्ग्युसन की वापसी हुई। भारतीय टीम में कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया। हालाँकि कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 1 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल (1) आउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन ने हेनरी निकोल्स (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े, लेकिन 19वें ओवर में निकोल्स आउट हुए और न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा।

तीसरे विकेट के लिए केन विलियमसन ने रॉस टेलर के 65 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी काफी धीमी रही। विलियमसन ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपने 500 रन पूरे किये, लेकिन 36वें ओवर में 134 के स्कोर पर उनके आउट होने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा। विलियमसन ने 95 गेंदों में 67 रन बनाये। इसके बाद रॉस टेलर ने जेम्स नीशम के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 40 ओवर में 155/3 तक पहुंचा दिया था, लेकिन 41वें ओवर में 162 के स्कोर पर नीशम (12) भी आउट हो गए।

रॉस टेलर ने एक छोर संभाला हुआ था और उन्होंने 73 गेंदों में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (16) के साथ टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 45वें ओवर में 200 के स्कोर पर ही ग्रैंडहोम आउट हो गए। 46.1 ओवर में 211/5 के स्कोर पर मैच बारिश के कारण रुका और उसके बाद वहीं से आज फिर शुरू हुआ।

कल के नाबाद बल्लेबाज रॉस टेलर 74 रन बनाकर 48वें ओवर में 225 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद 49वें ओवर की पहली गेंद पर टॉम लैथम (10) और आखिरी गेंद पर मैट हेनरी (1) भी आउट हो गए। मिचेल सैंटनर 9 और ट्रेंट बोल्ट 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। आखिरी 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने 84 रन बनाये।

240 के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पांच के स्कोर तक रोहित शर्मा (1), विराट कोहली (1) और केएल राहुल (1) आउट हो चुके थे। 10वें ओवर में 24 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक (6) भी आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत (32) और हार्दिक पांड्या (32) ने पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़कर टीम को संभाला, लेकिन 23वें ओवर में 71 के स्कोर पर ऋषभ पंत और 31वें ओवर में 92 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या भी आउट हो गए।

हालाँकि रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों में 77 रनों की धुआंधार पारी खेलकर मैच भारत के पक्ष में लाने की कोशिश की और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 116 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 48वें ओवर में जडेजा के आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। धोनी ने 72 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन 49वें ओवर में उनके रन आउट होने से भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हो गई और आखिरी ओवर में पूरी टीम 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने तीन, मिचेल सैंटनर एवं ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो और लोकी फर्ग्युसन ने एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूजीलैंड: 239/8 (रॉस टेलर 74, केन विलियमसन 67, भुवनेश्वर कुमार 3/43)

भारत: 221 (रविंद्र जडेजा 77, महेंद्र सिंह धोनी 50, मैट हेनरी 3/37)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links