वर्ल्ड कप 2019, 18वां मैच: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला बारिश के कारण रद्द, फैंस को लगा बड़ा झटका

बारिश के कारण वर्ल्ड कप 2019 के चार मैच रद्द हो चुके हैं
बारिश के कारण वर्ल्ड कप 2019 के चार मैच रद्द हो चुके हैं

ट्रेंट ब्रिज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। अंक तालिका में अब न्यूजीलैंड सात अंकों के साथ पहले और भारतीय टीम पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। मौजूदा विश्व कप में अब चार मैच बारिश और खराब मौसम के कारण रद्द हो चुके हैं। इससे पहले ब्रिस्टल में पाकिस्तान-श्रीलंका और बांग्लादेश-श्रीलंका एवं साउथैम्पटन में दक्षिण-अफ्रीका-बांग्लादेश मैच रद्द हो गया था।

न्यूजीलैंड की टीम अपने पहले तीनों मैच जीतकर भारतीय टीम का सामना करने वाली थी, वहीं भारतीय टीम ने भी अपने पहले दोनों मैच जीते थे और ऐसे में एक बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने ऐसा नहीं होने दिया। विश्व कप में अगर बारिश का खलल ऐसे ही चलता रहे तो फैंस को आने वाले मैचों में भी निराशा हो सकती है।

भारतीय टीम ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत का अगला मुकाबला अब 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ होगा। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में श्रीलंका, दूसरे मैच में बांग्लादेश और तीसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया था। अब उनका अगला मुकाबला 19 जून को एजबेस्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

वर्ल्ड कप 2019 में कल साउथैम्पटन में मेजबान इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा। मौसम विभाग के अनुसार कल साउथैम्पटन में भी पूरे दिन बारिश की संभावना है और ऐसे में अगर एक और मैच रद्द हो जाए, तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। इंग्लैंड ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था, वहीं वेस्टइंडीज का मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण ही रद्द हुआ था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़