World Cup 2019: भारत vs न्यूजीलैंड अभ्यास मैच, केनिंग्टन ओवल मैदान पर दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन

KR Beda
New Zealand v India - ODI Game 2

भारतीय टीम विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। जहाँ भारत अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ दो अभ्यास मैचों खेलेगी। पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरा अभ्यास मैच 28 मई को बांग्लादेश के साथ होगा।

वर्ल्ड कप टीम में चयनित दिग्गज खिलाड़ियों ने हाल ही में आईपीएल में जमकर पसीना बहाया था। लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत और विराट कोहली ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 10 में रहे।

केनिंग्टन ओवल मैदान में भारतीय टीम का ओवरऑल प्रदर्शन:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप से पहले होने वाला अभ्यास मैच केनिंग्टन ओवल मैदान में कल दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने यहाँ 1974 से अब तक 15 मैच खेले, जिनमें से मात्र 5 मैचों में ही जीत मिली और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस मैदान पर 33.33% मैच ही जीतने में सफल होती है।

केनिंग्टन ओवल मैदान में न्यूजीलैंड टीम का ओवरऑल प्रदर्शन:

England v New Zealand - 2nd ODI Royal London One-Day Series 2015

इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने अपना पहला मैच 18 जून 1975 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इस मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने यहाँ पर अब तक 7 मैच खेले, जिसमें से मात्र 3 मैचों में जीत मिली और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम केनिंग्टन ओवल मैदान पर 42.85% मैच जीतने में सफल रही।

अंतिम मैच में दोनों टीमों की स्थिति:

भारतीय टीम ने यहाँ अपना अंतिम मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 जून 2017 को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के रूप में खेला। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 338 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 158 रनों पर ही सिमट गयी और पाकिस्तान ने यह मैच 180 रनों से जीत लिया।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने यहाँ अपना अंतिम मैच इंग्लैंड के खिलाफ 12 जून 2015 में खेला। जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 365 रन ही बना सकी। इस मैच को न्यूजीलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम से 13 रनों से जीत लिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma