वर्ल्ड कप 2019: केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों के नाम की भविष्यवाणी की 

Ankit
England v India - ICC Cricket World Cup 2019
England v India - ICC Cricket World Cup 2019

आईसीसी विश्व कप 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होना तय है। विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मेजबान इंग्लैंड और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में 11 जुलाई को खेला जायेगा। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों की भविष्यवाणी की है। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने ट्वीट के माध्यम से भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल होने की भविष्यवाणी की है।

39 वर्षीय पीटरसन ने विश्व कप के शुरुवात में भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने इससे पहले कहा था कि जो भी टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराने में सफल होगी वह ख़िताब जीतेगी। भारतीय टीम को लीग स्टेज में अब तक सिर्फ मेजबान इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी है, जबकि टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है।

इस विश्व कप के शुरुआत से ही भारत और इंग्लैंड को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अगर पीटरसन की कही बात सच हो जाती है तो निश्चित ही यह खिताबी मुकाबला रोमांचक रहेगा।

यह भी पढ़ें: टूर्नामेंट में फैब फोर खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन

गौरतलब हो कि इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला, 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जायेगा। अगर भारत सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी टीम को हराकर फाइनल में पहुँचने में कामयाब होती है, तो टीम के पास 36 साल पुराना इतिहास दोहराने का स्वर्णिम अवसर होगा। कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में साल 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। उस विश्व कप में अंडरडॉग मानी जा रही भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में प्रबल दावेदार वेस्टइंडीज को हराया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़