World Cup 2019: लुंगी एनगीडी चोटिल होकर 10 दिनों के लिए बाहर

Ankit
Ente

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी चोटिल होकर 10 दिन के लिए विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इससे पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे।

टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा,"एनगीडी को बाएं घुटने में काफी तकलीफ है। हमने पता लगाया है कि उनके बायें घुटने की मांसपेशियों में खिंचाव है। वो एक हफ्ते से दस दिन तक के लिए टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। सोमवार को उनका स्कैन होगा। उम्मीद है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले तैयार हो जाएंगे।” प्रोटियाज टीम को 10 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलना है।

इस बीच दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए एक राहत की खबर आई है। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला अब फिट हैं और 5 जून को भारत के खिलाफ होने मुकाबले के लिए तैयार हैं। अमला की फिटनेस को लेकर मूसाजी ने कहा, “उनकी चोट का आंकलन गुरुवार को किया गया था और शुरुआती नतीजों से कुछ साफ पता नहीं चल पाया था। फिर अगले परीक्षण से पता चला कि वह बल्लेबाजी कर सकते है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए उद्धघाटन मैच के बाद, अगले दिन उन्हें कुछ तकलीफ महसूस हुई, इसलिए एहतियात के तौर पर हमने उन्हें अगले मैच के लिए आराम देने का फैसला किया। हमारी योजना उन्हें साउथेम्प्टन में भारत के खिलाफ मैच के लिए तैयार करने की है।”

लुंगी एनगीडी की चोट से दक्षिण अफ्रीका की समस्याओं में इजाफा हुआ है। इससे पहले दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन भी फिटनेस के कारण नहीं खेल पाये थे। इनके अलावा हाशिम अमला भी उद्धघाटन मैच में चोटिल हो गए थे और बांग्लादेश के खिलाफ अगला मुकाबला नहीं खेल पाये थे।

दक्षिण अफ्रीका के लिये विश्व कप की खराब शुरुआत हुई है। प्रोटियाज टीम को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है। टीम का अगला मुकाबला 5 जून को भारत के खिलाफ होना है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links