वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

केन विलियमसन
केन विलियमसन

एजबेस्टन में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के रोमांचक 25वें मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। 6 मैचों में चौथी हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। गीले आउटफील्ड के कारण मैच को 49 ओवरों का कर दिया गया और दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केन विलियमसन (106*) को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

विलियमसन ने 137 गेंदों में अपना 12वां शतक लगाया और 106 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी। आखिरी ओवर में केन ने छक्के से अपना शतक पूरा किया और मैच को न्यूजीलैंड की तरफ मोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिस मॉरिस ने तीन और कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी और एंडीले फेलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया। मैच में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(टूर्नामेंट में अब तक की उत्कृष्ट पारी)

(केन ही मैन थे, टॉप मैच और शानदार जीत, 25 मैचों में सबसे ज्यादा प्रतियोगी मैच)

(विकेट लेने के बाद इमरान ताहिर)

(दक्षिण अफ्रीका के लिए यात्रा समाप्त)

(विश्व में विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे लोग हैं जो बिलकुल अलग हैं पर समान रूप से बढ़िया हैं)

(न्यूजीलैंड की 4 विकेट से जीत)

(केन विलियमसन बर्फ के बने असली आदमी हैं जो पिच पर जम जाते हैं)

(दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी उदास हूँ)

(मुझे कमेंट्री पसंद आ रही है, उन्हें दक्षिण अफ्रीका से अब भी उम्मीद है)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links