World Cup 2019: शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए जाने को लेकर ऋषभ पंत की प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का विश्वकप में खेलने का सपना पूरा होने वाला है। शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत का टीम में चयन किया गया है। टीम के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ ने कहा कि मुझे जब धवन के चोटिल होने के बाद बैकअप के रूप में लिया गया था तो इस खबर को सुनकर मेरी मां बेहद खुश हुई थी। वह सबसे पहले दौड़कर मंदिर गई और उन्होंने भगवान को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पहले भारतीय टीम में चयन ना होने पर वह निराश नहीं हुए थे बल्कि नए जोश के साथ खुद की कमियों को दूर करने में लग गए थे।

चहल टीवी पर दिए एक साक्षात्कार का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। टीम में चयन न होने के बाद वापस बुलाए जाने के सवाल पर ऋषभ ने कहा कि जब टीम में मेरा चयन नहीं हुआ था तो यही सोच रहा था कि मैंने ही कुछ अच्छा नहीं किया होगा। मैं उस वक्त और अधिक सकारात्मक हो गया था। मैं यही सोच रहा था कि खुद की क्षमताओं को कैसे बढ़ाऊं। आईपीएल में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके बाद मैं प्रैक्टिस करता रहा। मेरा भी सबकी तरह एक ही सपना है टीम को जिताना।

उन्होंने आगे कहा कि जब यह जानकारी मिली कि शिखर भाई की जगह मुझे बैकअप के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया है तो उस वक्त मेरे साथ मम्मी थीं। मैंने सबसे पहले उन्हें यह खुशखबरी सुनाई। वो सीधे मंदिर गईं और पूजा करके भगवान का धन्यवाद किया। बतौर क्रिकेटर मैंने बचपन से यही सोचा था कि एक दिन विश्व कप खेलना है और अच्छा प्रदर्शन करना है, चाहे कुछ भी हो जाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता