वर्ल्ड कप 2019, 21वां मैच: दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी

इमरान ताहिर विकेट लेने के बाद
इमरान ताहिर विकेट लेने के बाद

कार्डिफ में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी और इस टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई हैं। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है और उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवरों में 125 रनों पर ढेर हो गई, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इमरान ताहिर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनकी टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। अफगानिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ नजीबुल्लाह जादरान की जगह अनुभवी असगर अफगान को टीम में मौका मिला। अफगानिस्तान को हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (22) और नूर अली (32) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवरों में 39 रनों की साझेदारी की, इसके बाद रहमत शाह के साथ मिलकर नूर अली पारी को आगे लेकर गए, लेकिन 56 के स्कोर पर शाह भी आउट हो गए। 20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 69-2 था और बारिश के कारण खेल को रोका गया और मैच को 48 ओवरों का कर दिया गया।

बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो अफगानिस्तान की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई, उन्होंने 8 रन के अंदर अपने 5 विकेट गंवा दिए। एंडाइल फेलुकवायो ने हशमतुल्लाह शाहिदी (8) और मोहम्मद नबी (1) को आउट किया, तो इमरान ताहिर ने नूर अली, असगर अफगान (0) और कप्तान का विकेट लिया। एक दम ही अफगानिस्तान का स्कोर 77-7 हो गया। यहां से इकराम अली (9) और राशिद खान ने 34 रनों की साझेदारी कर टीम को स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 111 के स्कोर पर मॉरिस ने इकराम को आउट किया। राशिद खान ने जरूर 25 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी जरूर खेली, लेकिन वो 125 के स्कोर पर आउट हो गए। इसी स्कोर पर अफगानिस्तान ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। क्रिस मॉरिस ने 3, तो एंडाइल फेलुकवायो ने 2 विकेट लिए।

127 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को उनके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और 104 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर गुलबदीन नैब ने कॉक (68) को आउट किया। यहां से अमला (41) ने फेलुकवायो (17) के साथ मिलकर 27 रनों की नाबाद साझेदारी की और 28.4 ओवरों में जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

अफगानिस्तान: 125 (राशिद खान- 35, इमरान ताहिर- 4/29)

दक्षिण अफ्रीका: 131-1 (क्विंटन डी कॉक- 68, गुलबदीन नैब- 1/29)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता