क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 स्टेडियम आंकड़े: ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड

Enter caption

द ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड को विश्वकप 2019 का अपने यहां खेला जाने वाला पहला मैच एक जून को आयोजित करना है। इस दिन अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी। इसके अलावा दो और विश्वकप मैच यहां खेले जाएंगे, जिनमें पाकिस्तान का श्रीलंका से और बांग्लादेश का श्रीलंका से मुकाबला होगा। अब तक यह मैदान 17 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच अपने यहां आयोजित कर चुका है। इनमें से तीन विश्वकप के मैच हैं। 1983 विश्वकप में एक लीग मैच और 1999 विश्वकप में दो लीग मैच इस मैदान पर हुए हैं। यहां पर भारत का जीतने का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है, जिसमें उसने तीन मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की।

तो आइए जानते हैं कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक इस मैदान के आंकड़े वर्ल्ड कप के लिए क्या संकेत देते हैं:

बैटिंग रिकॉर्ड

  • 369 रनों का सर्वाधिक स्कोर 2017 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर नौ विकेट खोकर बनाया था।
  • 92 रनों के न्यूनतम स्कोर पर 2003 में जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर ऑल आउट हो गई थी।
  • 352 रनों के साथ भारत के सचिन तेंदुलकर यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • 140 रनों का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इस मैदान पर 1999 में भारत के सचिन तेंदुलकर ने केन्या के खिलाफ नाबाद रहकर बनाया था।
  • 06 शतक अब तक इस मैदान पर विभिन्न टीमों के खिलाड़ी लगा चुके हैं।
  • 02 शतक लगाकर भारत के सचिन तेंदुलकर इस मैदान पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लनाने वाले बल्लेबाज हैं।

बॉलिग रिकॉर्ड

  • 10 विकेट लेकर अब तक यहां इंग्लैंड के एंड्रू फ्लिंटॉफ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
  • 1983 में न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने श्रीलंका के खिलाफ यहां 25 रन देकर एक पारी में पांच विकेट झटके थे और यह इस मैदान के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।
  • 05 बार यहां एक पारी में गेंदबाज द्वारा पांच विकेट झटके जा चुके हैं।

विकेटकीपिंग रिकॉर्ड

  • 04 खिलाड़ियों को अब तक खेले कुल मैचों में इंग्लैंड के क्रिस रीड, जोस बटलर और मैट प्रायर ने विकेट के पीछे सर्वाधिक बार यहां आउट किया है।
  • 04 खिलाड़ियों को एक पारी में विकेटकीपर के तौर पर सन् 2003 में न्यूजीलैंड के क्रिस रीड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आउट किया था।

फील्डिंग रिकॉर्ड

  • 05 बल्लेबाजों को सर्वाधिक बार यहां इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड ने अब तक खेले कुल मैचों में कैच आउट किया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma