क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 स्टेडियम आंकड़े : लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

Enter caption

लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 2019 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैच आयोजित करेगा। इसमें पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका से, इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया से, ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड से, बांग्लादेश का पाकिस्तान से और आखिरी फाइनल मुकाबला होगा। लॉर्ड्स का मैदान पांचवीं बार क्रिकेट विश्वकप का खिताबी मुकाबला आयोजित करेगा। इस तरह वह सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच होस्ट करने वाला दुनिया का इकलौता मैदान बन जाएगा। लॉर्ड्स के मैदान पर ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्वकप जीता था। यहां अब तक कुल 62 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हो चुके हैं। इनमें से 11 विश्वकप के मैच हुए हैं। 1975 के विश्वकप में एक लीग, एक सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला, 1979 में एक लीग व फाइनल, 1983 में दो लीग व फाइनल और 1999 में एक सुपर सिक्स मैच व एक फाइनल मैच आयोजित हुआ है।

तो आइए जानते हैं कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक इस मैदान के आंकड़े वर्ल्ड कप के लिए क्या संकेत देते हैं:

बैटिंग रिकॉर्ड

  • 334 रनों का सर्वाधिक स्कोर 1975 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस मैदान पर 60 ओवर में चार विकेट खोकर बनाया था।
  • 107 रनों के न्यूनतम स्कोर पर 2003 में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर ऑल आउट हो गई थी।
  • 595 रनों के साथ इंग्लैंड के मार्क्स ट्रेसकोथिक यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • 138 रनों का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इस मैदान पर 1979 में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
  • 30 शतक अब तक इस मैदान पर विभिन्न टीमों के खिलाड़ी लगा चुके हैं।
  • 03 शतक लगाकर इंग्लैंड के मार्कस ट्रेसकोथिक इस मैदान पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लनाने वाले बल्लेबाज हैं। यहां अभी तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है।
  • 06 अर्द्धशतक इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट अब तक यहां कुल खेले मैचों में सर्वाधिक लगा चुके हैं।

बॉलिंग रिकॉर्ड

  • 27 विकेट लेकर अब तक यहां इंग्लैंड के डेरेन गॉफ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
  • 2004 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां 30 रन देकर एक पारी में पांच विकेट झटके थे और यह इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
  • 09 बार यहां एक पारी में गेंदबाज द्वारा पांच विकेट झटके जा चुके हैं।
  • 02 बार यहां पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम है।

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड

  • 19 खिलाड़ियों को अब तक खेले कुल मैचों में इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट ने विकेट के पीछे सर्वाधिक बार यहां आउट किया है।
  • 05 खिलाड़ियों को एक पारी में विकेटकीपर के तौर पर सन् 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के क्रिस रीड, 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के गेरिएंट जोन्स और 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के क्रेग कीसवेटर ने यहां आउट किया था।

फील्डिंग रिकॉर्ड

  • 08 बल्लेबाजों को सर्वाधिक बार यहां इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अब तक खेले कुल मैचों में कैच आउट किया है।
  • 03 कैच यहां पर एक पारी में सर्वाधिक बार 1999 में इंग्लैंड के ग्राहम थॉर्प ने श्रीलंका के खिलाफ और 2000 में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ, 2010 में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2017 में इंग्लैंड के जेक बॉल ने आयरलैंड के खिलाफ और 2018 में इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक्स ने भारत के खिलाफ हुए मैच में लपके थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता