World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर सुरेश रैना का बड़ा बयान

Enter caption

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी। लेकिन सभी फैंस की निगाहें 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हुई हैं। दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम अपने शुरूआती मैच जीत लेती है तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोई दबाव नहीं रहेगा।

रैना ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में सोच रहा होगा। हमें शुरूआती मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है और अगर हम उन मैचों में जीत हासिल करते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम पर कोई दबाव नहीं रहेगा। रैना ने आगे कहा कि अगर हम शुरूआत में कुछ मैच हार जाते हैं तो फिर पाकिस्तान वाले मैच में हम पर थोड़ा दबाव रहेगा। लेकिन शुरूआती मैचों में अगर हम जीत हासिल करते हैं तो भारत को पाकिस्तान इस बार भी नहीं हरा पाएगा।

गौरतलब है अब तक 6 बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है। पाकिस्तान ने विश्व कप में एक भी मुकाबला अभी तक भारत से नहीं जीता है। पाकिस्तान की शुरूआत भी इस टूर्नामेंट में बेहद खराब रही है। पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं भारतीय टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला है और टीम उसकी तैयारियों में जुटी हुई है।

सुरेश रैना की अगर बात करें तो वो दो बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं और दोनों ही बार टीम को जीत हासिल हुई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता