World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट की खुशी मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट की खुशी मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 37वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से करारी शिकस्त दी और अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत किया। ऑस्ट्रलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 244-9 का स्कोर बनाया और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और उनके लिए अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है।

आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत पर किसने क्या कहा:

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा ' मिचेल स्टार्क अब एक अलग ही जोन में हैं। लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में उनका बेहतरीन प्रदर्शन। मैच में आप किसी भी समय उन्हें गेंदबाजी कराइए, वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।'

आरोन फिंच की कप्तानी की भी काफी तारीफ हुई।

एक यूजर ने लिखा कि मिचेल स्टार्क ने अपने आप को वर्ल्ड का नंबर एक गेंदबाज साबित किया है। कोई उनके आस-पास भी नहीं टिकता है।

एक यूजर ने लिखा 'ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क बेहतरीन रहे। इस वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। अगर उन्हें हराना है तो भारत को असाधारण खेल दिखाना होगा।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ' ऑस्ट्रेलिया की एक और शानदार जीत। वर्ल्ड कप इतिहास में 3 बार एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क। उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने भी बेहतरीन पारियां खेली। अब इंग्लैंड और भारत के मुकाबले का इंतजार है।'

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने एलेक्स कैरी की पारी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस वक्त इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप की दो बेस्ट टीमें हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links