वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के सुपर ओवर में पहली बार विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं 

इंग्लैंड ने जीता वर्ल्ड कप
इंग्लैंड ने जीता वर्ल्ड कप

लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड को सुपर ओवर में मिली जीत के कारण उन्होंने पहली बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया। 50 ओवर के बाद दोनों टीम के 241 रन थे, जिसके बाद सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 16 रनों की दरकार थी। न्यूजीलैंड ने भी 15 रन बनाए और सुपर ओवर भी टाई हो गया। इंग्लैंड ने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई, जिसके कारण वो मैच को जीत गए और पहली बार चैंपियन बने।

इंग्लैंड के सुपर ओवर में चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, आइए जानते हैं इस मैच के बाद किसने क्या कहा:

(मैं इस नियम से सहमत नहीं हूं, लेकिन नियम तो नियम होते हैं। इंग्लैंड को आखिरकार वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। मुझे न्यूजीलैंड के लिए बुरा लग रहा है। एक शानदार फाइनल मैच)

(वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के विनर का फैसला इस बात से हुआ कि किस टीम ने सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई। यह क्या नियम है, यह मैच टाई होना चाहिए था। मैं दोनों टीमों को एक शानदार मैच के लिए बधाई देना चाहता हूं)

(इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बधाई।)

(क्या शानदार मैच, क्रिकेट की जीत हुई है। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई।)

(दोनों ही टीमों हारना डिजर्व नहीं करती थी। क्रिकेट के लिए क्या दिन था।)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links