World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव
विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज़ की। भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 50 ओवरों में 336/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान को बारिश के बाद डकवर्थ-लुईस के तहत 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 212/6 का स्कोर ही बना सके। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:

दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय टीम को जीत बधाई दी:

भारतीय गेंदबाज विनय कुमार ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी और कहा कि भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7 में से 7 बार हराया।

पाकिस्तानी टीम की हार के बाद एक पाकिस्तानी फैंस की कुछ इस तरह प्रतिक्रिया रही:

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा कि सिर्फ दो ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने प्रभावित किया। लेकिन भारतीय टीम काफी अच्छी है।

दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि कुलदीप यादव ने बाबर आजम को आउट करने के लिए जो गेंद डाली वो बॉल ऑफ द मैच है। उनको जबरदस्त ड्रिफ्ट और टर्न मिला।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा कि इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें चमत्कार की जरूरत है। अल्लाह पाकिस्तानी टीम को इतिहास को बदलने में मदद करे। हम सब टीम के साथ हैं।

विजय शंकर ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट निकाला, इस पर ट्विटर यूजर्स द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

विजय शंकर की धीमी पारी को लेकर भी प्रतिक्रिया आई।

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के बीच मैदान में ऐसा करने पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आई:

सरफराज अहमद के पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर भी मजेदार ट्वीट देखने को मिले।

कई पाकिस्तानी यूजर्स ने सरफराज अहमद की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए।

एक अन्य यूजर ने भी कुछ इस तरह पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाया।

एक अन्य यूजर ने कुछ इस तरह पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लेकर ट्वीट किया:

रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी को लेकर भी ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

एक अन्य फैन ने भी रोहित शर्मा को बधाई दी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता