वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल  मैच के बाद सबसे ज्यादा रन, विकेट और छक्के- अपडेटेड आंकड़े 

Ankit
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया , दूसरा सेमीफाइनल
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया , दूसरा सेमीफाइनल

विश्व कप अब अंतिम पड़ाव पर है, दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जायेगा।

विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। सेमीफाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म हो गया है ।

सर्वाधिक रन:

सर्वाधिक रन
सर्वाधिक रन

रोहित शर्मा इस सूची में शीर्ष पर हैं, उनके नाम इस विश्व कप में 9 मैचों में 648 रन हैं। वॉर्नर के नाम 10 मैचों में 647 रन हैं और वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः शाकिब अल हसन और जो रूट हैं।

सर्वाधिक विकेट:

सर्वाधिक विकेट
सर्वाधिक विकेट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम 10 मैचों में 27 विकेट हैं, वह इस सूची में शीर्ष पर स्थित हैं। मुस्ताफिजुर रहमान दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके नाम 8 मैचों में 20 विकेट हैं।

इस सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह है।

यह भी पढ़ें:World Cup 2019, ENG vs NZ, फाइनल मैच: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

सर्वाधिक छक्के:

सर्वाधिक छक्के
सर्वाधिक छक्के

रोहित शर्मा 9 मैचों में14 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में शीर्ष पर इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन हैं। उनके नाम 10 मैचों में 22 छक्के हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर आरोन फिंच हैं, उनके नाम 18 छक्के हैं। जेसन रॉय के नाम 12 छक्के हैं, वह इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma