World Cup 2019, WI vs BAN: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

क्रिस गेल और शाकिब अल हसन
क्रिस गेल और शाकिब अल हसन

वर्ल्ड कप 2019 का 23वां मुकाबला सोमवार को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टॉन्टन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को इस वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ एक-एक मुकाबलों में ही जीत मिली है, इसलिए ये मैच उनके लिए काफी अहम है।

वेस्टइंडीज की टीम क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शाई होप और शेल्डन कॉटरेल जैसे खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर करती है। वहीं बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान पर निर्भर है। हालांकि प्रैक्टिस के वक्त मुशफिकुर रहीम को चोट लग गई है और देखना ही कि वो इस मैच में खेलेंगे या नहीं।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 17 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच कहाँ खेला जायेगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच यह मैच टॉन्टन में खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

टॉन्टन का ग्राउंड छोटा है, इसलिए यहां पर काफी रन बनते हैं। हालांकि अगर आसमान में बादल छाए रहे तो फिर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।

वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: क्रिस गेल, एविन लेविस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस और शैनन गैब्रियल।

बांग्लादेश की संभावित एकादश: लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता