World Cup 2019, WI vs BAN: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

 बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दोनों के लिए अहम मैच
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दोनों के लिए अहम मैच

वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप स्टैज के मुकाबले चल रहे हैं और हर दिन मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टॉन्टन में खेलेगी। टूर्नामेंट का यह 23वां मैच है। अंक तालिका के हिसाब से देखा जाए तो दोनों टीमों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। विंडीज की टीम 4 मैचों में 3 अंकों के साथ छठे और बांग्लादेश भी 4 मैचों में 3 पॉइंट लेकर आठवें स्थान पर है।

वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज हैं जो अपने दिन किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं। आंद्रे रसेल तेज पारी खेलते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उनके पास जेसन होल्डर, शेल्डन कॉट्रेल और एश्ले नर्स जैसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। बांग्लादेश की टीम भी कम नहीं है। तमीम इक़बाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम आदि कई बढ़िया बल्लेबाज उनके पास हैं जो बड़ा स्कोर बना सकते हैं। अंत में महमुदुल्लाह उपयोगी रहते हैं। शाकिब, मोर्तजा और रूबेल गेंदबाजी में अहम कड़ी हैं। दोनों टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने की राह खुली रखने के लिए मैच जीतने का भरसक प्रयास करना पड़ेगा।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच कब खेला जायेगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच 17 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच कहाँ खेला जायेगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान धूप रहेगी, मौसम सूखा होगा।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

टॉन्टन में पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तमीम इक़बाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसद्दिक होसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रूबेल होसैन, मशरफे मोर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवैट, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma