World Cup 2019: जब जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली से कहा, ये कोई मजाक नहीं अंतर्राष्ट्रीय मैच है

Enter caption

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस वक्त वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और सभी गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से डरते हैं। इस समय वर्ल्ड कप का पूरा भार उन्हीं के कंधों पर है, हालांकि एक विभाग है जिस पर टीम इंडिया कोहली पर भरोसा नहीं करती है और वो है उनकी गेंदबाजी। ये खुलासा खुद विराट कोहली ने किया है।

वर्ल्ड कप के होस्ट ब्रॉडकास्टर को दिए एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा कि 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का मैच चल रहा था। हम मैच पूरी तरह से जीत चुके थे। इसी बीच मैंने कप्तान एम एस धोनी से कहा कि मुझे गेंदबाजी करने दें। जैसे ही मैं गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहा था, तभी बाउंड्री लाइन से जसप्रीत बुमराह ने आवाज लगाई और कहा 'ये कोई मजाक नहीं है, अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है।'

विराट कोहली ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि टीम में कोई भी मेरी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं करता है लेकिन मुझे अपनी गेंदबाजी पर पूरा यकीन है। उन्होंने खुलासा किया कि जब दिल्ली में वे एकेडमी में थे तो जेम्स एंडरसन की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करते थे। जब मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिला तो मैंने इस बारे में उन्हें बताया और फिर हम दोनों जोर-जोर से हंसने लगे।

गौरतलब है विराट कोहली को हाल ही में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और उससे पहले टीम कड़ा अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम को इस बार मेजबान इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links