SL-IRE: T20 World Cup 2021 के आठवें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

श्रीलंका की टीम सुपर 12 की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहेगी
श्रीलंका की टीम सुपर 12 की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहेगी

T20 World Cup में डबल हेडर का दूसरा मुकाबला बुधवार को श्रीलंका और आयरलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम सुपर 12 के और ज्यादा करीब पहुँच जाएगी। श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में नामीबिया को पराजित किया था। वहीँ आयरलैंड की टीम ने नीदरलैंड्स को पराजित किया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के लिए मुकाबले में जीत दर्ज करना खासे मायने रखती है। श्रीलंकाई टीम के पास बेहतर स्पिनर हैं और उनका पलड़ा भारी कहा जा सकता है। आयरलैंड की टीम भी उलटफेर करने में माहिर है।

नामीबिया के खिलाफ श्रीलंका के ऊपरी क्रम ने क्षमता दर्शाई थी। गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया था। इसके अलावा माहीश तीक्षणा और वनिंदु हसारंगा ने स्पिन विभाग में बेहतर कार्य किया था और इस मैच में भी उनकी भूमिका काफी अहम कही जा सकती है। दूसरी तरफ आयरलैंड के लिए पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले कर्टिस कैम्फर इस बार भी कुछ कमाल दिखा सकते हैं। उन्होंने 4 गेंदों पर लगातार चार विकेट हासिल किए थे। आयरिश टीम अपनी तेज गेंदबाजी पर ज्यादा भरोसा करना चाहेगी। दोनों ही टीमें मैच में जीत हासिल करने के लिए बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी।

संभावित एकादश

Sri Lanka

दसुन शनाका (कप्तान), दिनेश चंडीमल, कुसल परेरा, पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्सा, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, महीश थिकशाना, लाहिरू कुमारा

Ireland

एंडी बैलबर्नी (कप्तान), नील रॉक, पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ'ब्रायन, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, सिमी सिंह, कर्टिस कैम्फर, मार्क अडेयर, जोश लिटिल, एंडी मैकब्रायन

पिच और मौसम की जानकारी

अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। आईपीएल में भी ऐसा देखा गया था। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चुनौतीपूर्ण मैच के लिए 160 रन कम से कम बनाने होंगे। स्पिनरों की अहम भूमिका रह सकती है। शाम के समय मैच होने से ओस की भूमिका भी रहेगी।

SL vs IRE मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन