वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार तीन फाइनल में साथ अम्पायरिंग करने वाले दो दिग्गज अम्पायर

डेविड शेफर्ड और स्टीव बकनर
डेविड शेफर्ड और स्टीव बकनर

‘अंपायर डिसीजन इस लास्ट डिसीजन’ यह एक ऐसा वाक्य है जिसे भारत का हर बच्चा गली- कुचों में क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद सबसे अधिक सुनता और समझता है | वैसे कमोबेश यह सच भी है कि क्रिकेट के खेल में में जितना बड़ा दर्जा क्रिकेट अंपायर को दिया गया है उतना बड़ा दर्जा दूसरे खेलों के किसी निर्णायक को शायद ही है | डीआरस तकनीक आने के पहले तो बैट्समैन की पूरी पारी ही अंपायर के उंगलियों पर टिकी होती थी |

क्रिकेट के खेल में क्रिकेट अंपायर सिर्फ अंपायर नहीं बल्कि एक अनुशासन का नाम होता है | काले- सफ़ेद कोट वालों की ऐसी परम्परा जिसमें डेविड शेफर्ड, डिक्की बर्ड से लेकर श्रीनिवास वेंकटराघवन जैसे नामचीन नाम जुड़े हैं | साथ ही हाल के दिनों का क्रिकेट प्रेमी स्टीव बकनर की ‘स्लो’ और बिली बोर्डन की ‘फ्लाई हाई’ अंपायरिंग को भला कैसे भूल सकता है |

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान किसने सबसे अधिक रन बनाए, किसने सबसे अधिक विकेट चटकाए, कौन मैन ऑफ़ द मैच रहा ऐसे आकड़े हमेशा देखने पढ़ने को मिल जाते हैं | लगभग क्रिकेट में रूचि रखने वाले एक सामान्य दर्शक को पता है कि आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन और सबसे अधिक विकेट किसने लिए हैं | लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि विश्व क्रिकेट के उन दो अम्पायरों के बारे में जिन्होंने न सिर्फ आज तक विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक मैचों में अम्पायरिंग किया है बल्कि लगातार तीन विश्व कप फाइनल में भी अम्पायरिंग जोड़ीदार भी रहें हैं |

आइये अब आगे की स्लाइडस में जानते हैं विश्व क्रिकेट के उन दो अम्पायरों के बारे में जिन्होंने आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिता में 45 से अधिक मैचों में अम्पायरिंग की है और साथ ही लगातार तीन विश्व कप फाइनल में अम्पायरिंग जोड़ीदार रहे हैं |

डेविड शेफर्ड (आईसीसी विश्व कप में अम्पायरिंग- 46 मैच )

डेविड शेफर्ड
डेविड शेफर्ड

विश्व क्रिकेट के प्रतिष्ठित अम्पायरों में से एक डेविड शेफर्ड को विश्व कप प्रतियोगिता के सर्वाधिक मैचों (46) में अम्पायरिंग का गौरव प्राप्त है | सन 1981 में डेविड शेफर्ड ने पहली बार प्रथम श्रेणी में मैच में अम्पायरिंग की थी | उसके बाद सन 1983 से लेकर 2005 तक डेविड शेफर्ड ने 172 वनडे इंटरनेशनल और 92 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की हैं | डेविड शेफर्ड को लगातार तीन विश्व कप (1996,1999,2003) प्रतियोगिता के फाइनल में अम्पायरिंग करने का सम्मान प्राप्त है | इंग्लैंड में जन्में शेफर्ड प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर भी थे| अपने प्रथम श्रेणी के 240 मैचों के क्रिकेट करियर में डेविड शेफर्ड ने तक़रीबन 25 की औसत से 10672 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 55 अर्द्धशतक जड़े | वहीँ 142 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 3330 रन बनाए |

स्टीव बकनर (आईसीसी विश्व कप में अम्पायरिंग- 45 मैच)

स्टीव बकनर
स्टीव बकनर

21वीं सदी के पहले दशक में सचिन की बैटिंग और बकनर की अम्पायरिंग क्रिकेट प्रेमियों की बीच चर्चा का विषय हुआ करती थी | कैरेबियन द्वीप समूह से आने वाले जमैका में जन्में स्टीव बकनर ने 45 आईसीसी विश्व कप मैचों में अम्पायरिंग की है | स्टीव बकनर से सन 1989 में पहली बार इंटरनेशल मैच में अम्पायरिंग की थी | सन 2009 में उन्होंने विश्व क्रिकेट से अम्पायरिंग को विदा कहा था | स्टीव बकनर को 128 टेस्ट मैच और 181 वनडे इंटरनेशनल मैच में अम्पायरिंग करने की उपलब्धि प्राप्त है | स्टीव बकनर को लगातार 1992 से 2007 तक हुए सभी 5 आईसीसी विश्व क्रिकेट कप प्रतियोगिताओं के फाइनल (1992,1996,1999,2003,2007) में अम्पायरिंग करने का गौरव भी प्राप्त है | इन 5 विश्व कप फाइनल मैचों में 3 विश्व कप फाइनल मैच (1996,1999,2003) में उनके जोड़ीदार अंपायर डेविड शेफर्ड रहे थे |

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़