3 टीमें जिनका वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ शत-प्रतिशत जीतने का रिकॉर्ड है

Enter caption

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में क्रिकेट विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में शनिवार तक कुल चौदह मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक मैच (पाकिस्तान बनाम श्रीलंका) बारिश के कारण रद्द हो गया था।

वर्ल्ड कप इतिहास में कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप 1975 के बाद से किसी एक विशेष टीम के खिलाफ अपना अपना दबदबा कायम रखा है। जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप इतिहास (न्यूनतम 5 मैच) में चार टीमों - वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ कभी कोई मैच नहीं जीता है। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत ने विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) में क्रमशः श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा है।

अगर हम यदि दो विशेष टीमों के बीच खेले गए मैचों की संख्या 6 कर दें, तो हमें तीन टीमें मिलती हैं, जो वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ हमेशा सफल रही हैं। आज हम उन्हीं तीन टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ शत-प्रतिशत जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है।

#3. पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (7-0):

Enter caption

श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप इतिहास में कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों का आठ बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को साल 1975 में एक बार, 1983 में दो बार, 1987 में 2 बार, 1992 में एक बार और 2011 में एक बार हराया है।

मजेदार बात यह है कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 1992 को छोड़कर हर बार पहले बल्लेबाजी ही करने का फैसला किया है। वर्ल्ड कप 2019 में 7 जून को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में इन दोनों टीमों का एक बार फिर आमना-सामना होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#2. वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे (6-0):

Enter caption

साल 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप खेलने वाली जिम्बाब्वे टीम टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में से एक रही है। उन्होंने कभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया और विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 58 मैचों में से केवल 12 मैच ही जीत सके। जिम्बाब्वे टीम वर्ल्ड कप 2019 में खेलने के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

साल 1975 और 1979 की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप इतिहास में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए सभी मैचों में जीत हासिल किया है। वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को साल 1983 में 2 बार, 1992, 1996, 2007 और 2015 में एक-एक बार हराया है।

वर्ल्ड कप 2015 में दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच सबसे यादगार मैच रहा। इस मैच में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था। डकवर्थ-लुईस पद्धति के अनुसार वेस्टइंडीज ने इस मैच को 73 रनों से जीत लिया था।

#1. भारत बनाम पाकिस्तान (6-0):

Enter caption

विश्व क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, यह बात किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार के वर्ल्ड चैंपियंस भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जब-जब मुकाबला हुआ उन्होंने हमेशा पाकिस्तान को हराया है।

वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने पहली बार 1992 मे अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान का सामना किया था और उसे हराया था। हालांकि पाकिस्तान ने उस साल वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया था। भारत पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 1992, 1996, 1999, 2003, 2011 और 2015 में हरा चुकी है।

वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को भारतीय टीम पाकिस्तान से एक बार फिर मुकाबला करेगी। इस मैच में पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ इस हार के सिलसिले को समाप्त करने के उद्देश्य से उतरेगी, जबकि भारतीय टीम इस सिलसिले को आगे बढ़ाने की सोचेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता