विराट कोहली ने WTC Final में ऋषभ पंत के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

ऋषभ  पंत बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए
ऋषभ पंत बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही पारियों में गलत शॉट खेलकर आउट हुए। हालांकि विराट कोहली का मानना है कि टीम पंत को पूरा सपोर्ट करेगी और उन्हें इसी तरह से खेलने देगी क्योंकि यही उनका नैचुरल गेम है।

ऋषभ पंत भारत की दूसरी पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 88 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। हालांकि एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे। पंत ने आगे बढ़कर शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद सही तरह से बल्ले पर आई नहीं और हवा में तैर गई। इस तरह से पंत ने अहम मौके पर अपना विकेट गंवा दिया।

ये भी पढ़ें: WTC Final के फॉर्मेट से खुश नहीं हैं विराट कोहली, चौंकाने वाला बयान दिया

हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि ऋषभ पंत का नैचुरल गेम यही है और उन्हें उनके उनके हिसाब से खेलने दिया जाएगा। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

ऋषभ पंत को जब भी मौका मिलेगा वो निश्चित तौर पर अपने आपको एक्सप्रेस करेंगे। जब चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती हैं तो आप कहने लगते हैं कि ये उनकी गलती थी। लेकिन स्पोर्ट में ये सब चलता रहता है। हम पंत की पॉजिटिविटी और उनके खेलने के तरीके में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं। यही चीज उनको सबसे अलग बनाती है। हम निश्चित तौर पर यही चाहते हैं कि वो इसी तरह खेलते रहें। अपोजिशन टीम पर प्रेशर डालें और तेजी से रन बनाएं। यही उनका नैचुरल गेम है।

विराट कोहली ने आगे कहा,

हम पंत के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं। ये उनके ऊपर है कि वो क्या सोचते हैं कि ये गलत शॉट था या नहीं। इंडियन टीम में उनका करियर लंबा है और फ्यूचर में वो लगातार भारतीय टीम को मुकाबले जिता सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता