Hindi cricket news: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर उत्साहित हैं विराट कोहली  

Ankit
भारतीय कप्तान विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की योजना बनाई है। 1 अगस्त से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी। इस चैंपियनशिप में श्रेष्ठ 9 टेस्ट टीमें हिस्सा लेंगी। सभी नौ टीमें अगले दो साल में 27 सीरीज के अंतर्गत 71 टेस्ट मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें इसके बाद लार्ड्स में जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ही अंतर्गत खेले जायेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस चैंपियनशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,‘‘हम काफी उत्साह के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस खेल के लंबे प्रारूप को प्रासंगिक बनाएगा। टेस्ट क्रिकेट काफी चुनौतीपूर्ण है और पारंपरिक प्रारूप में शीर्ष पर रहना हमेशा बेहद संतोषजनक होता है। भारतीय टीम ने हाल के वर्षों में शानदार काम किया है और चैंपियनशिप में उसके पास अच्छा मौका होगा।’’

यह भी पढ़ें :विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेटरों को मिलाकर बनाई कबड्डी टीम

पिछले कुछ वर्षों में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में जीत हासिल की थी जबकि दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके आलावा अगर इंग्लैंड दौरे को छोड़ दिया जाय तो भारतीय टीम ने टेस्ट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत प्रत्येक टीम तीन टेस्ट सीरीज अपने घर पर और तीन टेस्ट सीरीज घर के बाहर खेलेगी। प्रत्येक सीरीज 120 अंको की खेली जाएगी। अगर सीरीज तीन मैचों की होगी, तब एक मैच 40 अंको का होगा। दूसरी तरफ अगर सीरीज दो मैचों की होगी तब एक मैच 60 अंको का होगा। टाई होने पर 50 प्रतिशत अंक उपलब्ध रहेंगे जबकि ड्रा पर अंकों का अनुपात 3:1 होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता