ऋद्धिमान साहा बंगाल के लिए एक बार फिर नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, बड़ा बयान आया सामने

Australia v India: 3rd Test: Day 3
Australia v India: 3rd Test: Day 3

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) एक बार फिर बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। उनकी पत्नी रोमी मित्रा ने बताया कि साहा ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को बता दिया है कि वो इस साल रणजी ट्रॉफी खेलने की स्थिति में नहीं हैं।

ऋद्धिमान साहा की अगर बात करें तो इस वक्त वो आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं जहां पर उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 281 रन बनाए हैं। ओपनिंग करते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस को जबरदस्त शुरूआत दिलाई है।

हालांकि पिछले छह महीने से ऋद्धिमान साहा काफी सुर्खियों में हैं। श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था। इसके बाद साहा ने बयान दिया था कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे संन्यास लेने के लए कहा था। इसके बाद सीनियर जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार के साथ भी उनका विवाद सामने आया।

ऋद्धिमान साहा अपने खिलाफ बयानों से दुखी हैं - रोमी मित्रा

ऋद्धिमान साहा को हाल ही में बंगाल की रणजी टीम में चुना गया था। लेकिन वो रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने के लिए एनओसी की मांग कर रहे हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि जब साहा ने निजी कारणों से टीम से अपना नाम वापस ले लिया था तब उनके इरादों पर सवाल उठाए गए थे और इससे वो काफी दुखी हैं।

स्पोर्टस्टार से बातचीत में ऋद्धिमान साहा की पत्नी रोमी मित्रा ने कहा,

कुछ महीने पहले जब ऋद्धिमान साहा ने पर्सनल कारणों से रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज के मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था तो क्रिकेट एसोसिएसन ऑफ बंगाल के कुछ अधिकारियों ने उनके इरादों पर सवाल उठाए थे। साहा एक सीनियर प्लेयर हैं और बंगाल क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और इसीलिए वो इस तरह के बयानों से काफी दुखी हुए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता