बांग्लादेश का प्रमुख खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सफ़ेद गेंद की सीरीज से हुआ बाहर, सामने आई बड़ी वजह 

यासिर अली टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे
यासिर अली टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे

बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज यासिर अली (Yasir Ali) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (WI vs BAN) से पहले ही बाहर हो गए थे। अब यह खिलाड़ी कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों का भी हिस्सा नहीं होगा। अभ्यास मैच के दौरान लगी चोट से यासिर अभी तक नहीं रिकवर कर पाए है। इसी वजह से वह सफ़ेद गेंद के मैचों में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है।

यासिर अली 10 जून को वेस्टइंडीज प्रेजिडेंट XI के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान पहले दिन ही पीठ की चोट का शिकार हो गए थे और वह उससे अभी तक उबर नहीं पाए हैं। इसी वजह से पहले वह टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए थे। बाद में हुए एमआरआई स्कैन में लम्बर स्पाइन पर डिस्कोजेनिक बैक पेन का पता चला था और उनके वनडे और टी20 सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद थी लेकिन अब उनकी वापसी में और समय लगेगा।

बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने बुधवार को एक बयान में कहा,

यासिर अली अपनी पीठ की चोट से प्रत्याशित रूप से ठीक नहीं हो रहे हैं और अपना रिहैब शुरू नहीं कर सके। चूंकि वह लगभग दो सप्ताह के आराम के बाद भी अपने शारीरिक कार्य में प्रतिबंधित है, इसलिए हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि उन्हें चोट से ठीक होने में समय लगेगा। वह बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे और इसलिए वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो गए हैं।

यासिर अली वापस स्वदेश लौटेंगे और अपनी रिकवरी बांग्लादेश की मेडिकल टीम की निगरानी में करेंगे। बीसीबी ने अभी तक कोई भी रिप्लेसमेंट नहीं चुना है। हालांकि दूसरे टेस्ट के लिए उन्होंने अनामुल हक को टीम में शामिल किया था।

बांग्लादेश की कोशिश दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी की होगी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। पूरी टीम पहली पारी में महज 103 रन पर ढेर हो गई थी। कप्तान शाकिब अल हसन ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाए थे। इसके बावजूद उनकी टीम को सात विकेट से हार मिली थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 जून से है और इस मैच को जीतकर मेहमान टीम सीरीज बराबर करने को देखेगी।

Quick Links