युवराज सिंह को पंजाब की तरफ से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेलने की मिली इजाजत

युवराज सिंह
युवराज सिंह

दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को पंजाब की तरफ से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की इजाजत नहीं मिली है। बीसीसीआई ने उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए परमिशन नहीं दी है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने टूर्नामेंट के संभावित खिलाड़ियों में युवराज सिंह को भी शामिल किया था लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक सोमवार को बीसीसीआई ने युवराज सिंह के रिटायरमेंट से वापस आकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की अपील को नामंजूर कर दिया। इससे पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुनीत बाली ने युवराज सिंह से संन्यास से वापस आकर पंजाब की मेंस टीम के लिए खेलने को कहा था और इसके अलावा उन्होंने जूनियर टीम को मेंटर करने की भी बात कही थी।

ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग का नाम सुनते ही ये 4 बातें हमारे दिमाग में आती हैं

युवराज सिंह कई विदेशी लीग में खेल चुके हैं

युवराज सिंह अबुधाबी टी10 लीग और ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट जैसे विदेशी लीग में खेल चुके हैं। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक अगर कोई भारतीय क्रिकेटर सभी डोमेस्टिक क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेता है तभी वो विदेशी लीग में खेल पाएगा। युवराज सिंह विदेशी लीग में हिस्सा ले चुके हैं इसीलिए बीसीसीआई ने उन्हें फिर से घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं दी।

39 साल के हो चुके युवराज सिंह मोहाली के पीसीए स्टेडियम में लगातार ट्रेनिंग कर रहे थे। इसके अलावा अपनी बैटिंग का वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मंदीप सिंह को पंजाब का कप्तान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए करुण नायर को बनाया गया कर्नाटक टीम का कप्तान

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए पंजाब की संभावित टीम

मंदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलिल अरोड़ा, गितांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करन काइला, राहुल शर्मा, कृष्णन अलंग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वधीरा, अनमोल मल्होत्रा, आरुष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक मारकंडे, बलतेज सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजास, अभिजीत गर्ग और कुंवर पाठक।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता