आईपीएल के सीज़न-9 का अंत धमाकेदार अंदाज़ में रविवार की रात हो गया, जब फ़ाइनल मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से शिकस्त देकर पहली बार आईपीएल के बादशाह बने। हैदराबाद की इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ और हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की ट्रॉफ़ियों की फ़हरिस्त में अब आईपीएल भी जुड़ गई। युवराज ने ख़िताबी भिड़ंत में अहम मौक़े पर आकर 23 गेंदो पर 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और हैदराबाद को बड़े स्कोर की ओर ले जाने में योगदान दिया। जीत के बाद युवराज सिंह की ट्रॉफ़ी की लिस्ट में अब दो वर्ल्डकप, एक चैंपियंस ट्रॉफ़ी और अब आईपीएल भी शामिल हो चुकी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के लिए तारीफ़ों की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर युवराज के दोस्तों, फ़ैंस, कमेंटेटर्स और कई खिलाड़ियों के बधाई के संदेश आते रहे। जिनमें से कुछ आपके सामने हैं:
(आईपीएल कॉमेंटेटर और एक्टर गौरव कपूर ने भी युवराज को जीत के बाद बधाई का संदेश ट्वीट किया)
(मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, तो अब युवराज के पास वर्ल्ड टी-20, वर्ल्ड कप और एक आईपीएल की भी ट्रॉफ़ी आ गई)
(युवराज के फ़ैंस ने भी उन्हें बधाई दी और चैंपियन कहा)
(युवराज को खेलता देख ख़ुशी हुई, सनराइज़र्स को मुबारकबाद, एक शानदार जीत)
(हमनें अपने चाहने वाले महान खिलाड़ियों को विदाई से पहले ट्रॉफ़ी तोहफ़े में दी, सचिन को वर्ल्डकप और अब युवराज को आईपीएल) (कई टीमों के लिए आईपीएल खेलने के बाद आख़िरकार युवराज के पास अब ट्रॉफ़ी आ ही गई)