Hindi Cricket News: युवराज सिंह ने विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए मांगी अनुमति

युवराज सिंह अपने संन्यास के ऐलान के समय
युवराज सिंह अपने संन्यास के ऐलान के समय

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मांगी है। उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई को खत लिखकर एनओसी मांगी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक युवराज सिंह को इसकी मंजूरी मिल सकती है।

बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि उन्होंने बोर्ड को पत्र लिखकर इसके लिए मंजूरी मांगी थी। चुंकि वे आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें मंजूरी मिलने में कोई दिक्कत होगी।

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा दुनिया की अन्य किसी टी20 लीग में खेलने से मना कर रखा है। हालांकि जो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं वे बीसीसीआई से अनुमति लेकर खेल सकते हैं। हाल ही में वीरेंदर सहवाग और जहीर खान ने यूएई में आयोजित हुए टी10 लीग में हिस्सा लिया था। इसके अलावा इरफान पठान को कैरेबियन प्रीमियर लीग की ड्रॉफ्ट में भी शामिल किया गया था। हालांकि पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, इसलिए उनको मंजूरी मिलना मुश्किल है।

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने कुछ दिन पहले ही संन्यास लिया था। उन्होंने कहा था कि वो टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर मैं केवल लुत्फ उठाने के लिए क्रिकेट खेल सकता हूं। मैं अपने जीवन का आनंद उठाना चाहता हूं।

युवराज सिंह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और उनको वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली थी। आईपीएल के इस सीजन में भी उन्हें केवल 4 मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता