जहीर खान द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

जहीर खान ने भारत को अपने दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है
जहीर खान ने भारत को अपने दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है

जहीर खान (Zaheer Khan) भारतीय टीम (Indian Team) के सबसे मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। 2000 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जहीर खान ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में जहीर खान ने 600 से ज्यादा विकेट लिए और साथ ही में उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं।

भारत के लिए जहीन खान ने तीन वर्ल्ड कप (2003, 2007 और 2011) खेले और तीनों ही वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वो ही थे। यहां तक कि 2011 वर्ल्ड कप में जहीर खान का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और वो सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने 9 मैचों में 21 विकेट लिए थे।

आपको बता दें कि भले ही जहीर खान ने 2015 ने संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे जहीर खान द्वारा तीनों फॉर्मेट में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन पर:

1- आखिरी टेस्ट (14-18 फरवरी 2014) बनाम न्यूजीलैंड, 5 विकेट और 22 रन

जहीर खान ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में लिए थे 5 विकेट
जहीर खान ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में लिए थे 5 विकेट

जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 92 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 32.95 की औसत से 311 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 11 बार एक पारी में 5 विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए। जहीर खान का सबसे बेस्ट प्रदर्शन 87 रन देकर 7 विकेट लेना रहा। बल्ले के साथ जहीर खान ने 127 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 1230 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा।

फरवरी 2014 में जहीर खान ने वेलिंग्टन में अपने टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। इस मैच की पहली पारी में जहीर खान को एक विकेट भी नहीं मिला, तो भारत की पहली पारी में उन्होंने 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। दूसरी पारी में जहीर खान ने 170 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में 5 विकेट लिए थे। अंत में यह मैच ड्रॉ रहा था।

2- आखिरी वनडे (4 अगस्त 2012) vs श्रीलंका, एक विकेट

जहीर खान ने श्रीलंका के खिलाफ खेला आखिरी वनडे
जहीर खान ने श्रीलंका के खिलाफ खेला आखिरी वनडे

जहीर खान ने अपने वनडे करियर में 200 मुकाबलों में 29.44 की औसत और 4.93 की इकॉनमी रेट से 282 विकेट चटकाए। उन्होंने एक बार मैच में 5 विकेट भी लिए और उनका सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट लेना रहा। बल्ले के साथ जहीर खान ने 34 के बेस्ट स्कोर के साथ 792 रन बनाए।

अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में जहीर खान ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई और गेंद के साथ उन्होंने 9 ओवरों में 53 रन देकर एक विकेट लिया था। भारतीय टीम ने इस मैच को 20 रनों से जीत लिया था।

3- आखिरी टी20 (2 अक्टूबर 2012) vs दक्षिण अफ्रीका, 3 विकेट

जहीर खान  ने अपने आखिरी टी20 में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
जहीर खान ने अपने आखिरी टी20 में किया था जबरदस्त प्रदर्शन

जहीर खान ने अपने टी20 करियर में सिर्फ 17 मैच ही खेले और इसमें 26.35 की औसत और 7.64 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए। 19 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। बल्ले के साथ जहीर खान ने 130 के स्ट्राइक रेट के साथ 13 रन बनाए।

2012 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में जहीर खान ने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला। बल्ले के साथ जहीर खान को मौका नहीं मिला, लेकिन गेंद के साथ जहीर खान ने 4 ओवरों में 22 रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। हालांकि इसके बाद उन्हें टी20 खेलने का मौका नहीं मिला।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता