आईपीएल 2016: अपने करियर को लेकर अभी भी असमंजस में हैं ज़हीर खान

भारत के सबसे अच्छे लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाजों में शुमार ज़हीर खान, जिनकी कप्तानी के टैलेंट को इस साल आईपीएल में सबने देखा और काफी सराहा भी। ज़हीर ने कप्तानी में जिस अतरह चतुराई दिखाई और नई नवेली दिल्ली डेयरडेविल्स को काफी आगे तक ले गए। वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक नही ले जाए पाये, जो काफी निराशाजंक था, लेकिन उनके बोलिंग चेंजेस और लीडरशिप क्वालिटी ने सबका ध्यान खीचा। ज़हीर मैच के बाद अपने करियर के सवाल पर चुप ही नज़र आए। 37 वर्षीय अनुभवी तेज़ गेंदबाज, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर मे इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। ज़हीर ने इस साल गेंद से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होने 12 मुकाबलो में 10 विकटे लिए। इस साल उनकी गेंदबाजी मे वो पुरानी झलक नज़र आई, जिससे वो बल्लेबाज़ों को छकाते नज़र आए। दिल्ली जिनका भरोसा अपने युवा खिलाड़ियो पर रहा है, उसी टीम की कमान ऐसे खिलाड़ी को दी जोकि युवा खिलाड़ियो के लिए एक अच्छे मैंटर है । ज़हीर ने मैच के बाद कहा, "हमने अच्छी शुरुवात की थी, हमने पूरे टूर्नामेंट मे अच्छा खेल खेला, यह एक अद्भुत अनुभव था।करियर के अभी कुछ पक्का नहीं है। जिस तरह की हमारी टीम थी हमने सारी टीमों को कड़ी टक्कर दी, जैसे चीजे हमारी लिए गुजरी है उससे खुशी मिली"। आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बारे मे जहीर ने कहा कि 160 रन इस पिच पर रोके जा सकते थे, लेकिन अगर सामने वाली टीम मे विराट जैसा बल्लेबाज हो जिसे दबाव मे खेलने की आदत है यह स्कोर कुछ भी नहीं था। हमें पता था कि एक अच्छी पारी या एक साझेदारी काफी महत्वपूर्ण थी , पर चीजें हमारे पक्ष मे नही गई। टूर्नामेंट मे एक वक्त ऐसा भी था जब लग रहा था दिल्ली डेयरडेविल्स आसानी से प्लेऑफ मे पहुंच जाएगी, लेकिन टीम ने बीच में मानो अपनी लय ही खो दी और अंतिम चार मे पाहुचने का सुनहरा मौका गंवा दिया। डीडी के कप्तान टीम के प्रदर्शन से खुश थे। उन्होने कहा टीम मे युवा खिलाड़ी ज्यादा है तो ऐसे दिन आ सकते है, हमने उन्हे खेलने की आज़ादी दी हुई है। यह एक बड़ा गेम था हमे एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी, पर ऐसा नही हुआ॥ मैच के बाद प्रेजेंटेशन के टाइम रिटायरमेंट के सवाल पर ज़हीर ने कहा" मैंने अभी इसके बारे मे सोचा नही है, युवा खिलाड़ियो के साथ काफी एंजॉय किया, अपना अनुभव उनके साथ बाटा, आगे की देखेंगे। " पिछले साल ज़हीर ने रिटायरमेंट के टाइम इस बात की हिंट दी थी की " इस साल आईपीएल उनका अंतिम सीज़न होगा," अनुभावी सीमर को उभरते हुए तेज़ गेंदबाजो के मैंटर के रूप मे इसतेमाल किया जा सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications