जिम्बाब्वे की महिला टीम (Zimbabwe Women Team) ने अपने वनडे डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया। चार मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे की महिलाओं ने आयरलैंड की महिला टीम (Ireland Women Team) को 4 विकेट के अंतर से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने 8 विकेट पर 253 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 44वें ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और आयरिश ओपनर लीह पॉल को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद गैबी लुईस भी 24 रन बनाकर चलती बनीं। रेबेका स्टोकेल ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन इसे बरकरार रखने में नाकाम रहीं और 22 रन बनाकर आउट हो गईं। 3 विकेट गिरने के बाद कप्तान लॉरा डेलानी और कैवांग ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। डेलानी खेलती रहीं और अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन कैवांग 31 रन पर आउट हो गईं। प्रेंडरगेस्ट ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन 28 रन का योगदान देकर आउट हुईं। हालांकि एक छोर पर खड़े होकर डेलानी ने शानदार 86 रन बनाए। निचले क्रम से सोफी मैकमोहन ने 29 रन बनाए और टीम ने 8 विकेट पर 253 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए एनकोमो और मैरांज ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने धुरुरु (4) का विकेट खोया। मॉडेस्टर मुपाचिकवा 11 और एश्ले एंड्रिया ने 24 रन बनाए। 82 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान मैरी अन्ने मुसोंडा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारियां निभाई और टीम को जीत की तरफ लेकर गईं। वह अपना शतक पूरा करने में सफल रहीं और 103 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस तरह जिम्बाब्वे ने 44वें ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच जीत लिया। आयरलैंड के लिए कैरा मूरे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
आयरलैंड महिला टीम: 253/8
जिम्बाब्वे महिला टीम: 254/6