#3 सुमेल हसन (सुमा1एल)
पाकिस्तान मूल के अमेरिकन गेमर सुमेल हसन विश्व में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 17 साल की उम्र में 2,401,560 डॉलर की कमाई कर चुके हैं। उसका नाम गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी उम्र के गेमर के रूप में शामिल हो चुकी है, जिसने 1 मिलियन डॉलर की इनामी राशी से ज्यादा गेमिंग प्रतियोगिताओं में जीता है। फरवरी 9, 2015 को सुमा1एल ने 100,000 डॉलर का आंकड़ा छूआ था। उसने ये आंकड़ा डोटा 2 एशिया चैम्पियनशिप 2015 में पहला स्थान हासिल कर जीती थी। इस प्रतियोगिता में उसने 256,831.60 डॉलर की इनामी राशी जीती थी। टाइम मैगज़ीन के 2016 में टॉप 30 प्रभावशाली किशोर में सुमेल का नाम आ चुका है। पहले ऐसे डोटा 2 प्लेयर भी बने हैं, जिनका नाम मैगज़ीन अवार्ड में भी शामिल हो चुका है। 7 साल की उम्र में सुमेल ने डोटा खेलना शुरू कर दिया था। हालांकि, साहिल ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और इजे को जनवरी 2015 में उसे रिक्रुट करने पर जोर दिया। सुमेल को लेकर एक अफवाह उड़ी थी कि TI6 प्रतियोगिता से पहले वो इजे छोड़ सकते हैं, लेकिन कुछ दिन के बाद संगठन की तरफ से घोषणा हुई थी कि उसने करार को आगे बढ़ाने के लिए साइन कर दिया है।