FIFA 17: ये हैं गेम के 10 सबसे शानदार मिड फील्डर

पिछले महीने लॉन्च हुआ फीफा 17 किसी और फुटबॉल वीडियो गेम के मुकाबले काफी अलग और बेहतर है। इसके नए 'set pieces' और 'रियल टाइम फिजिक्स' गेम में किए गए महत्तवपूर्ण बदलाव हैं। फीफा के इस नए गेम में जोड़े गए फ्रॉस्टबाइट इंजन के कारण इसके ग्राफिक्स बेमिसाल हैं। इसके अलावा 'The story' नाम के सबसे चर्चित नए फीचर के चलते एक गेमर, खिलाड़ी के तौर पर अपनी पूरा सफर निर्धारित कर सकता है। लीग और क्लब टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों के वास्तविक प्रदर्शन के हिसाब से इस गेम में उनकी रेटिंग तय की गई है। हमने फीफा17 गेम के 10 सबसे अच्छे मिडफील्डर चुने हैं, जो इस गेम में कई लोगों के फेवरेट हो सकते हैं।


#10 Marco Reus: Overall rating - 88

बोरूसिया डॉर्टमुंड का ये खिलाड़ी इस सूचि में 10वें नंबर पर रखा गया है। जर्मनी के 27 साल के मार्को रूस का पिछला सीजन काफी शानदार रहा। उन्होंने सभी कॉम्पिटिशन में कुल 23 गोल किए और 8 असिस्ट किए। इसी के चलते इस साल उनकी रेटिंग में भी सुधार आया है और वो 86 से अब 88 पर आ गए हैं। फीफा17 में मार्को अपनी तेज गति के लिए फेमस हो सकते हैं। खेल में गति के साथ ही वो काफी अलर्ट भी रहते हैं। वो काफी फुरतीले हैं जिसके कारण उनकी ड्रिब्लिंग स्किल्स बहुत अच्छी हैं। मिडफील्ड पोजिशन के अवाला मार्को स्ट्राइकर के तौर पर भी गेम में अच्छा परफॉर्म करते हैं क्योंकि बॉल को गोल के लिए सटीक शूट करने की काबीलियत भी उनमें है। हालांकि ये अक्सर चोटिल हो जाते हैं, जिसे इनके खेल की एक कमी के तौर पर गिना जा सकती है। अगर ‘फिजिकल’ में उनकी रेटिंग सुधर जाती है तो उनकी ओवरऑल रेटिंग और बेहतर हो जाएगी। मार्को रूस की सभी रेटिंग पर एक नजर डाल लेते हैं- पेस – 90 शूटिंग- 85 पासिंग- 84 ड्रिब्लिंग- 86 डिफेंस- 40 फिजिकल- 63 #9 Eden Hazard: Overall rating – 88

eden hazard

इस लिस्ट में नंबर नौ पर हैं चेल्सी के ईडन हजार्ड। बेल्जियम के कप्तान हजार्ड का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने सभी मैचों में कुल मिलाकर सिर्फ छह गोल और आठ असिस्ट किए। इस कारण उनकी रेटिंग में भी गिरालट आई, जो एक अंक गिरकर अब 88 हो गई है। हालांकि हजार्ड के हुनर को देखते हुए, वो फीफा 17 के फेवरेट्स में शामिल होने में कामयाब रहेंगे। मार्को रूस की तरह ही हजार्ड भी अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं। उनकी ड्रिब्लिंग स्किल्स बेहतरीन हैं और साथ ही उनके पासेज काफी सटीक रहते हैं। दांए और बांए कॉर्नर से हजार्ड के खेल का कोई सानी नहीं है। हजार्ड एक के बाद एक गोल के मौके बनाने में माहिर हैं। उनकी शानदार अटैक रेटिंग उनके खेल को और भी अच्छा बनाती है। ये हैं उनके खेल की अलग अलग कैटेगरी की रेटिंग: पेस – 90 शूटिंग- 91 पासिंग- 81 ड्रिब्लिंग- 82 डिफेंस- 32 फिजिकल- 64 मैनेजर मोड के लिए हजार्ड महंगे खिलाड़ी हैं। अगर आप उन्हें चेल्सी से निकाल कर दूसरे क्लब में लेने की सोच रहे हैं, तो काफी पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहिए। #8 Tony Kroos: Overall rating – 88

tony

रियाल मैड्रिड के मुख्य खिलाड़ी टोनी क्रूस, मिड फील्डर सूचि में यहां आठवें पायदान पर आते हैं। 26 साल के इस जर्मन खिलाड़ी ने अपने पिछले फुटबॉल सीजन में 13 असिस्ट किए हैं। इसी के चलते उनकी रेटिंग 87 से बढ़कर अब 88 पहुंच गई है। मिड फील्ड में अपने काम पर डटे रहने में वो माहिर हैं। उनकी पासिंग और तकनीकी तौर पर बेजोड़ ड्रिब्लिंग स्किल, किसी भी डिफेंस को परेशान करने के लिए काफी हैं। इसके अलावा वो बॉल को बॉक्स (फुटबॉल फील्ड का D) के बाहर से पूरी ताकत और सटीक रूप से मारने में भी आगे हैं। अगर ये खिलाड़ी आपकी टीम में रहेगा तो विपक्षी टीम पर हमेशा ज्यादा खतरा रहेगा। क्योंकि खेल के आखिरी मिनिटों में क्रूस अक्सर अपने लंबे शॉट्स के अच्छे अटेम्प लेते हैं। हालांकि स्पीड को लेकर उनकी रेटिंग औसत से थोड़ी कम है। यहां पढ़िए क्रूस की बाकी क्षमताओं की रेटिंग- पेस – 45 शूटिंग- 80 पासिंग- 88 ड्रिब्लिंग- 79 डिफेंस- 69 फिजिकल- 70 क्रूस किसी भी टीम में मिड फील्ड के सबसे दमदार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं और फीफा 17 में आपकी टीम के स्टार भी बन सकते हैं। #7 Andres Iniesta: Overall rating – 88

andres iniesta

बार्सिलोना के सेंट्रल मिड फील्डर और सबसे अनुभवी प्लेयर आंद्रेस इनिएस्ता को हमने इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रखा है। FIFA 16 की तरह की इस बार भी उनकी रेटिंग 88 है। इनिएस्ता का पिछला ‘ला लिगा’ सीजन सराहनीय रहा था, हालांकि उनके नाम ज्यादा असिस्ट नहीं थे लेकिन, गोल के मौके बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। फीफा 17 में भी उनसे इसी खेल की उम्मीद की जा रही है। स्पेन के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी इनिएस्ता, लेफ्ट विंग से लगातार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते आए हैं। उनकी गजब की ड्रिब्लिंग और सटीक पासेज के कारण वो किसी भी टीम के डिफेंस को आसानी से भेद लेते हैं। हालांकि एक जगह पर इनिएस्ता मात खाते दिख रहे हैं और वो है स्टैमिना और अग्रेशन। पढ़िए उनकी ये रेटिंग्स- पेस – 73 शूटिंग- 72 पासिंग- 87 ड्रिब्लिंग- 90 डिफेंस- 59 फिजिकल- 60 अनुभवी इनिएस्ता पर उम्र का कोई खास प्रभाव नहीं दिखता है। अपने शानदार खेल के चलते उन्हें फीफा17 के मैनेजर मोड में बार्सिलोना से निकाल कर, किसी अन्य टीम शामिल करना एक चैलेंज होगा। #6 Luka Modric: Overall rating- 89

lyuka

रियाल मैड्रिड के जबरदस्त मिड फील्ड प्लेयर लूका मोड्रिक इस सूचि में टॉप पांच में जगह तो नहीं बना पाए, लेकिन इस फीफा गेम में किसी खिलाड़ी से कम नहीं हैं। क्रोएशिया के इस खिलाड़ी ने सभी चैंपियनशिप मिलाकर कुल चार असिस्ट और तीन गोल किए हैं। उनकी रेटिंग में भी इजाफा हुआ है, वो 87 से बढ़कर 89 पर आ गई है। इनिएस्ता की तरह ही उनकी ड्रिब्लिंग का हुनर कमाल का है। वो काफी फुरतीले हैं और बॉडी बैलेंस भी अच्छा है। मोड्रिक की शानदार छोटे पासेस देने की क्षमता उन्हें फीफा 17 में किसी भी टीम की फेवरेट च्वॉइस बनाती है। मोड्रिक मिड फील्ड पोजिशन पर साथी खिलाड़ियों के तालमेल से गजब के मौके बनाते हैं जो अटैक के लिए बिलकुल सटीक होते हैं। उनके लंबे पासेस भी अच्छे हैं। मोड्रिक मिड फील्ड के अलावा डिफेंड भी बेहतर कर लेते हैं, जो उनका एक x फैक्टर है। बॉल के साथ दूसरे खिलाड़ियों को टैकल करने की उनकी कला किसी अन्य मिड फील्डर से काफी बेहतर है। ये हैं उनकी रेटिंग पेस – 74 शूटिंग- 75 पासिंग- 86 ड्रिब्लिंग- 89 डिफेंस- 72 फिजिकल- 66 फीफा के इल नए गेम में मिड फील्डर चुनते वक्त आप लूका मोड्रिक पर ध्यान जरूर दें। #5 Mesut Ozil: Overall rating – 89

mesut

जर्मन टीम के सबसे अहम मिड फील्डर मेसुत ओज़िल को इस सूचि में पांचवां स्थान मिला है। उनका पिछला सीजन लाजवाब रहा है। उन्होंने आर्सेनल की तरफ से प्रीमियर लीग में 19 असिस्ट और 6 गोल दागे हैं। इसी के चलते उनकी रेटिंग 87 से 89 हुई। अपने पासेस और खेल को बनाए रखने में उनका कोई मुकाबला नहीं है। इसके अलावा वो अपनी जबरदस्त ड्रिब्लिंग स्किल के कारण गोल करने के ज्यादा से ज्यादा चांस बनाते हैं। ओज़िल की खास बात है वो गोल के सिर्फ मौके ही नहीं बनाते, बल्कि बॉक्स के करीब आकर गोल की रेंज में खुद भी गोल दागने के काबिल हैं। अगर आपको उनका सबसे अच्छा इस्तेमाल करना है तो, खेल के दौरान टार्गेट पर हिट करने वाला अच्छा खिलाड़ी उनके साथ रखिए। हालांकि अपनी फिजिकल रेटिंग में ओज़िल पीछे हैं। उनकी रेटिंग्स इस प्रकार हैं- पेस – 72 शूटिंग- 74 पासिंग- 86 ड्रिब्लिंग- 86 डिफेंस- 24 फिजिकल- 58 फीफा 17 में सभी चाहेंगे की ओज़िल उनकी टीम में हो। उन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम चुकाना तय समझिए। #4 Gareth Bale: Overall rating – 90

gareth

इस लिस्ट में चौथे नंबर आते हैं दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी गैरेथ बेल। 27 वर्षीय रियाल मैड्रिड के बेल का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 19 गोल किए और 15 असिस्ट किए। यूरो 2016 में भी अपने देश ‘वेल्स’ के लिए अच्छा खेले थे। इसी के चलते फीफा 17 में उनकी रेटिंग 90 पर आ गई, जो पहले 87 थी। बेल की गति का कोई मुकाबला नहीं है। वो इस फीफा गेम के सबसे तेज खिलाड़ी हैं। वो अपनी तेज ड्रिब्लिंग के चलते किसी भी डिफेंस को पीछे छोड़ने में कामयाब रहते हैं। उनकी कमाल की ड्रिब्लिंग कला और शानदार पासिंग उन्हें खेल में सबसे ताकतवर खिलाड़ी बनाती है। मिड फील्डर के अलावा बेल एक शानदार स्ट्राइकर भी हैं। उनकी पावरफुल शूटिंग काबीलियत के चलते वो गोल करने में सफल रहते हैं। हालांकि यहां बेल की एक कमजोरी है कि वो काफी चोटिल होते हैं। ये हैं उनकी सभी रेटिंग- पेस – 94 शूटिंग- 87 पासिंग- 84 ड्रिब्लिंग- 86 डिफेंस- 57 फिजिकल- 76 जाहिर है कि गैरेथ बेल फीफा 17 खेलने वालों की ‘Wish list’ में हैं। मैनेजर मोड में उन्हें खरीदने के लिए आपको 90 मिलियन यूरो खर्च करने होंगे। #3 Neymar: Overall rating- 92

neymarrrr

मौजूदा समय में ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार का टॉप तीन में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका पिछला सीजन बेहतरीन रहा है। उन्होंने शानदार 31 गोल दागे हैं और 21 गोल में असिस्ट किया है। बार्सिलोना के इस मिड फील्डर और स्ट्राइकर की रेटिंग में गजब का उछाल आया है। 87 की रेटिंग से वो सीधे 92 पर पहुंच गए हैं। नेमार अपनी बेजोड़ ड्रिब्लिंग स्किल्स और तीव्र गति के चलते डिफेंडरों के लिए सबसे बड़ा खौफ हैं। अपनी फुरती के लिए मशहूर नेमार का बॉल पर कंट्रोल भी काफी लाजवाब है। अपनी ड्रिब्लिंग के चलते वो बॉल को मिड फील्ड से गोल पोस्ट के करीब ले जाने में बिलकुल भी देर नहीं करते। साथ ही मूव बनाकर उसे फिनिश करने में भी नेमार माहिर हैं, और इस के चलते उनके नाम इतने गोल हैं। नेमार की फिजिकल रेटिगं औसत से कम ही, जो गेमकर के लिए एक सोचने वाली बात हो सकती है। ये हैं उनकी सभी रेटिंग: पेस – 91 शूटिंग- 84 पासिंग- 78 ड्रिब्लिंग- 95 डिफेंस- 30 फिजिकल- 56 नेमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी का आपकी टीम में होना कोई सौगात से कम नहीं होगा। #2 Lionel Messi: Overall rating – 93

messiisisi

दुनिया के सबसे काबिल फुटबॉलर को इस सूचि में हमने दूसरे नंबर पर रखा है। अर्जेंटीना के युवा फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी मिड फील्ड से लेकर फॉर्वर्ड तक एक बादशाह की तरह खेलते हैं। उनके बेमिसाल पिछले सीजन में उन्होंने 41 गोल किए, जबकि 26 असिस्ट उनके नाम रहे। बार्सिलोना के लिए इन्हें खेलते देखना एक शानदार अनुभव होता है। मेसी की ड्रिब्लिंग और 100 फीसदी सटीक पासिस के आगे, दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं टिकता। हालांकि उनकी रेटिंग में 94 से 93 की गिरावट आई है, लेकिन वो हमेशा इस गेम के फेवरेट रहे हैं। फुटबॉल की दुनिया में मेसी फ्री किक के बादशाह हैं। जब भी वो बॉक्स के आस पास तक पहुंच जाते हैं तो मान लीजीए या तो गोल करके ही लौटेंगे या फिर कमाल का असिस्ट करेंगे। उनकी ड्रिब्लिंग के आगे अच्छे से अच्छा डिफेंस भी फेल नजर आता है। डिफेंडरों की कोशिश रहती है कि उन्हें गोल के करीब आने से रोका जाए। मेसी की विभिन्न रेटिंग इस प्रकार हैं: पेस – 89 शूटिंग- 90 पासिंग- 86 ड्रिब्लिंग- 96 डिफेंस- 26 फिजिकल- 61 दुनिया के इस महान प्लेयर को लेने के लिए गेमर्स के बीच में होड़ लगी है। वैसे तो मेसी का बार्सिलोना से जाना संभव नहीं है, लेकिन अगर आप उन्हें लेने की सोच रहे हैं, तो बेइंतेहां खर्च करने के बारे में भी सोचें। #1 Christiano Ronaldo: Overall rating – 94

cristiano

विश्व के सबसे सेलिब्रेटेड फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा 17 की इस सूचि में हमने पहला स्थान दिया है। हालिया दौर में सबसे चर्चित खिलाड़ी रोनाल्डो का पिछला सीजन ताबड़तोड़ हिट रहा। उन्होंने 2015-16 में 51 गोल किए हैं और साथ ही 15 असिस्ट किए हैं। 35 गोल करने के साथ ही वो La Liga के सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर रहे थे। रोनाल्डो की स्पीड, ड्रिब्लिंग और शूटिंग अपने आप में यूनीक है। बेहतरीन फिनिशर रोनाल्डो सेंट्रल मिड फील्ड से अटेम्पट लेने के माहिर खिलाड़ी हैं। बॉक्स के अंदर वो कौनसा अनोखा मूव करके गोल कर देते हैं, ये डिफेंडर को पता ही नहीं चलता। इसके अलावा उनकी फिजिकल स्ट्रेंथ काफी अच्छी है जो उन्हें फीफा 17 में, उनकी श्रेणी के बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। रोनाल्डो की भरपूर ताकत से भरी फ्री किक का भी कोई जवाब नहीं है। ये हैं उनकी सभी रेटिंग: पेस – 92 शूटिंग- 92 पासिंग- 81 ड्रिब्लिंग- 91 डिफेंस- 33 फिजिकल- 80 फीफा 17 के बेस्ट खिलाड़ी वो पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। अगर उनको अपनी टीम में ट्रांसफर करने का आप सोच रहे हैं, तो 100 मिलियन यूरो से नीचे खर्च करने का तो ख्याल भी मत करिए।