जानिए FIFA 17 और PES 2017 में से कौन है बेहतर

ग्राफिक्स
wayne-rooney-fifa-1471438113-800-1473764967-800

फीफा 17 के ग्राफिक्स के बारे में सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। इसमें इस्तेमाल किया गया फ्रॉस्टबाइट इंजन ग्राफिक्स को बेहतर से बेहतरीन बना चुका है। अब मैच में शानदार लाइटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा प्लेयर्स के चेहरे के हाव-भाव और उनके अनोखे सेलिब्रेशन को भी बेहतर ग्राफिक्स का प्रयोग करके इसमें डाला गया है। पहले के मुकाबले 2017 वर्जन में फीफा में तीन गुना ग्राफिक्स इस्तेमाल किए गए हैं जो गेम के हर एक पल को रियल लुक देंगे। फुटबॉल ग्राउंड, टनल और चेंजिंग रूम को नया रूप दिया गया है। वहीं पीईएस 2017 ने अपने पिछले वर्जन के 'फॉक्स इंजन' को ही इसमें भी इस्तेमाल किया है। हालांकि इस वर्जन में लाइटिंग और एनिमेशन को बेहतर बनाया गया है। लेकिन बाकी के ग्राफिक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।