क्रिकेट के वर्चुअल गेम का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, सहवाग ने अपने ही अंदाज़ में दी बधाई

अगर आप क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं और देश दुनिया के लॉर्ड्स , ईडन गार्डन्स जैसे मैदानों में खेलना आपका सपना है तो ये सपना अब सच हो सकता है। क्योंकि वर्चुअल खेलों की लिस्ट में अब क्रिकेट भी जुड़ गया है और इसकी शुरुआत हुई लखनऊ इन्वेस्टर्स समिट में जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उदघाटन किया। वर्चुअल रिएलिटी क्रिकेट को अब आईबी क्रिकेट के नाम से भी जाना जा रहा है उसकी पहली गेंद माननीय राष्ट्रपति कोविंद ने खेली। राष्ट्रपति ने आई गेयर लगाने के बाद के बाद इलेक्ट्रॉनिक बैट हाथ में लिया। राष्ट्रपति ने आई गीयर पहनते ही आश्चर्यचकित होकर कहा 'वाह ये कौन सा स्टेडियम है?' इस गेम को आईआईटी दिल्ली के त्रिविक्रम ने आईआईआईटी हैदराबाद के अपने दोस्त बसन्त के साथ मिलकर डिज़ाइन किया है। कभी एक करोड़ का पैकेज ठुकराने वाले त्रिविक्रम राष्ट्रपति महोदय के हाथों अपना गेम लॉन्च होते देख गदगद हो उठे।राष्ट्रपति के क्रिकेट खेलने वाली तस्वीर को वीरेंदर सहवाग ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दोनों के काम को सराहा।

त्रिविक्रम अब प्रोयुगा कम्पनी के सीईओ हैं , राष्ट्रपति कोविंद ने उनके काम की काफ़ी तारीफ की। इसके उद्घाटन के मौके पर कई बड़े मंत्री भी मौजूद थे. वित्त मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में मौजूद थे। सीआईओ त्रिविक्रम ने बताया कि दुनियाभर में आईबी क्रिकेट की शुरुआत अप्रैल में होगी। ये गेम 25 देशों में लॉन्च किया जाएगा। उनकी कोशिश होगी इसे महज़ गेम न रहने दिया जाए बल्कि खेल के एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जाए और ई स्पोर्ट के तौर पर पहचान मिले। गेम खेलने वाले शख्स को स्टेडियम के अंदर खुद एक खिलाड़ी के तौर पर खेलता हुआ महसूस कराएगा। हाथ में एक इलेक्ट्रॉनिक बैट लेकर आप महसूस करेंगे कि हजारों लोग स्टेडियम में बैठे हैं, जिनके सामने आप गेंदबाज का सामना कर रहे हैं। आप शॉट मारेंगे तो आपके बल्ले में गेंद लगने का एहसास होगा।