ये हैं FIFA 17 के टॉप 20 प्रीमियर लीग प्लेयर्स

coutinho

ईए स्पोर्ट्स द्वारा फ्रेंचाइज़ी के परिचय कराने से FIFA की पहुंच आसमान छुने लगी हैं। FIFA 17 के 29 सितंबर को रिलीज़ होने की उम्मीद है, जिसमें सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें हैरानी नहीं है कि स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो और मैसी ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किए हैं। अपने यूजर्स के बीच गेम का रोमांच बनाए रखने के लिए FIFA धीरे-धीरे टॉप पचास खिलाड़ियों की सूची जारी कर रहा है। प्रीमियर लीग के दो बड़े क्लब 'चेल्सी' और 'आर्सेनल' इस लिस्ट में सबसे आगे हैं क्योंकि दोनों क्लब के पांच-पांच प्लेयर्स टॉप 20 में शामिल हैं। शीर्ष-20 में शामिल चेल्सी के पांच खिलाड़ियों में से 'थिबौत कोर्टोइस' को 89 अंकों के साथ टॉप पर रखा गया है। वहीं गनर्स यानी आर्सेनल के शीर्ष पांच प्लेयर्स में से 'मेसुत ओज़िल' 89 अंकों के साथ नंबर वन पर हैं। ओवरऑल रेटिंग में ये जर्मन खिलाड़ी तीसरे स्थान पर है। उधर लंदन का एक और क्लब में 'मैनचेस्टर सिटी' अपने चार खिलाड़ी, टॉप 20 में आने के साथ ही तीसरे नंबर पर आता है। 89 अंकों के साथ 'सर्जियो एगुएरो' इस क्लब के शीर्ष खिलाड़ी हैं। वहीं इनके पीछे 88 अंकों से साथ हैं केविन डे ब्रुएन। 'मैनचेस्टर सिटी' के बाद उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी 'मैनचेस्टर यूनाइटेड' का नाम आता है। प्रीमियर लीग के टॉप-20 में इसके तीन खिलाड़ी शामिल हैं। मैन्यू के 'डेविड डे गेया' लीग को सबसे ज्यादी रेटिंग वाला गोलकीपर बनाए गए हैं। उन्हें 90 अंक मिले हैं। वहीं इसी क्लब में नए आए 'पॉल पोग्बा' को 88 अंक दिए गए हैं। मैन-यू में हाल ही में शामिल हुए ज्लाटन इब्राहमोविक FIFA 17 में प्रीमियर लीग के नंबर वन खिलाड़ी हैं। इसी तरह अन्य नामी क्लब्स के कुछ खिलाड़ियों को चुनकर इस शीर्ष 20 की सूचि में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं उन सभी टॉप 20 खिलाड़ियों के बारे में : 20.फिलिप कॉटिन्हो - 85 अंक इस ब्रजीलियन खिलाड़ी को FIFA 17 गेम में 20वें स्थान पर रखा गया है। लिवरपूल क्लब के कॉटिन्हो अपनी फुटबॉल स्किल्स और गोल पोस्ट के काफी दूर से हैरतअंगेज गोल मारने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। इसी के चलते FIFA 17 में ये एक भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।


19.विलियन - 85 अंक willian

चेल्सी के पिछले खराब सीजन में सबसे ज्यादा चमकने वाले खिलाड़ियों में से एक थे विलियन। उन्होंने लगभग सभी मैच में अपनी फ्री किक से गोल किए थे। इसी के चलते उनकी फ्री किक रेटिंग में बड़ा इजाफा हुआ है। FIFA 17 में वो 19वें स्थान पर हैं।


18.डिएगो कोस्टा - 85 अंक costa

इस सूची में चेल्सी के एक और शानदार खिलाड़ी हैं डिएगो कोस्टा। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने पिछले सीजन में क्लब के लिए 10 से ज्यादा गोल किए थे। इस सीजन की शुरुआत में भी दो टीमों के खिलाफ कोस्टा ने स्कोर किया है। इसलिए इस गेम के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में वो 18वें स्थान पर काबिज हैं।


17.लॉरेंट कोस्कीलनी - 85 अंक laurent

आर्सेनल क्लब का ये फ्रांसीसी खिलाड़ी, यूरो कप में फ्रांस के फाइनल में पहुंचने के बाद से सूची में ऊपर आ गया। इस गेम में प्रीमियर लीग के दूसरे सबसे अच्छे डिफेंडर माने जा रहे हैं लॉरेंट।


16.दिमित्री पाएट - 86 अंक payet

'वेस्ट हैम' क्लब के साथ अपने शानदार पिछले सीजन की वजह से ये फ्रांसीसी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने में कामयाब रहा है। अगर FIFA 17 खेलने वाले वेस्टहैम की टीम चुनते हैं तो उसका सबसे बड़ा कारण होंगे पाएट।


15.विंसेंट कॉम्पनी - 86 अंक kompany

2015-16 में अधिकतर मैच में बाहर बैठने के बावजूद कॉम्पनी इस गेम की प्रीमियर लीग रेटिंग में सबसे अच्छे डिफेंडर चुने गए हैं।


14.सेस्क फेब्रिगास - 86 अंक cesc

इस स्पैनिश खिलाड़ी का पिछला सीजन अपने क्लब चेल्सी के लिए अच्छा रहा था। क्लब के नए मैनेजर एंटोनियो कांटे अगर फेब्रिगास का ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो FIFA 17 में इनकी रेटिंग गिर सकती है।


13.सेंटी काजोर्ला - 86 अंक santi

स्पेन के इस खिलाड़ी को फीफा 17 में उम्मीद से बेहतर रेटिंग दी गई है। अपने क्लब आर्सेनल की तरफ से इनका खेल उम्मीद से काफी अच्छा था, शायद इसी लिए ये 13वीं रैंकिंग पर हैं। 12.डेविड सिल्वा - 87 अंक silva david FIFA में 12वें नंबर पर आते हैं मैनचेस्टर सिटी के डेविड सिल्वा। इस स्पैनिश खिलाड़ी का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन अपने मैनेजर 'पेप गार्डियोला' की देखरेख में उन्होंने इस साल अच्छे खेल से शुरुआत की है।


11.एलिक्सिस सांचेज - 87 अंक sancez

आर्सेनल टीम के सांचेज प्रीमियर लीग फुटबॉल के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक तो हैं हीं, साथ ही FIFA गेम के भी फेवरेट्स में से एक हैं। फिलहाल उन्हें 11वें स्थान पर रखा गया है। लेकिन अपनी अच्छी परफॉर्मेंस के चलते ये शीर्ष दस में भी जगह बना सकते हैं।


10.ह्युगो लॉरिस - 88 अंक hugo

टॉटेनहेम क्लब की तरफ से इस सूची में जगह बनाने वाला ये एक मात्र खिलाड़ी हैं। लॉरिस प्रीमियर लीग के तीसरे सबसे अच्छे गोलकीपर हैं और उन्हें FIFA 17 के टॉप 10 में शामिल किया गया है।


9.पॉल पोग्बा - 88 अंक pogba

यूनाइटेड द्वारा हाल ही में साइन किए गए पोग्बा के सूची में शीर्ष दस में आने की उम्मीद थी और वैसा ही हुआ। ये फ्रांसीसी मिडफील्डर FIFA 17 खेलने वालों के लिए एक सौगात हो सकता है।


8.केविन डे ब्रुएन: 88 अंक bruyne

इस समय मैनचेस्टर टीम के मुख्य खिलाड़ी, डे ब्रुएन इस सूची में तीसरे सबसे अच्छे बेल्जियन खिलाड़ी चुने गए हैं। FIFA 17 की लीग रेंकिंग में उन्हें 8वें स्थान पर रखा गया है।


7.एडन हेजार्ड: 88 अंक eden

पिछले लीग के खराब प्रदर्शन के बावजूद हेजार्ड ने इस सीजन में शानदार वापसी की है। इसी कारण बेल्जियम के इस खिलाड़ी को इस गेम में 7वें नंबर पर रखा गया है। अगर हेजार्ड का शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो हो सकता है कि वह जल्द ही FIFA 17 के शीर्ष खिलाड़ी बन जाएं।


6.पेत्र चेक: 88 अंक petr

इस लिस्ट में आर्सेनल के दूसरे सबसे बड़े प्लेयर हैं ‘चेक’। वो हमेशा से ही FIFA के टॉप रैंक गोलकीपर में शामिल रहते हैं।


5.सर्जियो एग्वेरो : 89 अंक sergio

89 अंकों के साथ अर्जेनटीना के सर्जियो एग्वेरो टॉप पांच खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मैनचेस्टर सिटी का ये खिलाड़ी भी आने वाले सीजन में नंबर वन बन सकता है।


4.थिबौट कोर्टोइस: 89 अंक thibaut

कोर्टोइस को FIFA 17 में चौथा स्थान मिलना आपको हैरान कर सकता है, क्योंकि चेल्सी के साथ उनका पिछला सीजन खराब रहा था। लेकिन ये बात भी सच है कि कोर्टोइस अभी भी दुनिया के सबसे युवा गोलकीपरों में से एक है।


3.मेसुत ओज़िल: 89 अंक ozil

जर्मनी के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक ओज़िल को लंदन के सभी क्लब्स में से शीर्ष का खिलाड़ी चुना है। इसी के चलते FIFA 17 में वो 89 अंकों के साथ टॉप तीन में शामिल हैं।


2.डेविड डे गेया: 90 अंक gea

मैन-यू के ‘डे गेया’ इस वक्त दुनिया के दूसरे सबसे अच्छे गोलकीपर माने जाते हैं और इसी लिए 90 अंकों के साथ FIFA 17 में उन्हें दूसरे नंबर पर रखा गया है।


1.ज्लाटन इब्राहमोविक: 90 अंक zlatan

इब्राहमोविक के अगस्त में मैनचेस्टर में शामिल होने के साथ ही वो FIFA 17 की प्रीमियम लीग रैंकिंग में नंबर वन पर आ गए थे। FIFA गेम के इस नए वर्जन में ज्लाटन, पोग्बा और रूनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड सबसे रोचक टीम बन गई है।