‘FIFA 17’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च; शानदार ग्राफिक्स और कमाल के फीचर्स देंगे बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस

the-fifa-17-official-gameplay-tr-1024x576-1471435564-800
youtube-cover

इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स (EA) ने अपना सबसे शानदार और नया, 'फीफा 17' वीडियो गेम का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस ट्रेलर को पहली बार 'गेम्सकॉम' के इस साल के समारोह में लोगों के सामने लाया गया। 'गेम्सकॉम', वीडियो गेम्स के प्रदर्शन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मंच माना जाता है। 'फीफा 17' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जर्मनी के फुटबॉलर मार्को रियुस ने लांच के दौरान मौजूद दर्शकों के सामने एक मैच भी खेला। इस गेम को बनाने वाली कंपनी 'ईए स्पोर्ट्स' पहले ही दावा कर चुकी थी कि फीफा का नया संस्करण सबसे अच्छा होगा और अब ट्रेलर को देखकर यह सही साबित होते दिख रहा है। गेम में मौजूद 'फ्रॉस्टबाइट इंजन' इसकी बेहतर क्वॉलिटी पर काफी हद तक असरदार है। जैसा कि ट्रेलर में दिख रहा है, फीफा 17 के फीचर्स आपको ऐसे ऐक्शन का अनुभव देंगे मानो जीवित खिलाड़ी हकीकत में खेल रहे हों। साथ ही इसमें बेहतर करियर मोड है और अटैक करने वाले फीचर को भी बेहतर तरीके से बनाया गया है। इस गेम की खासियत है शानदार ग्राफिक्स जो आपको सबसे ज्यादा आकर्षित करेंगे। ट्रेलर देखने वाले सभी फैन्स, 29 सितंबर को इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे होंगे। ग्राफिक्स की बात की जाए तो इसमें खिलाड़ियों को एकदम जीवित रूप दिया गया है और उनके सेलिब्रेशन करने की स्टाइल पर खास ध्यान दिया है। ट्रेलर में तमाम ऐसे शॉट्स हैं, जिसमें हर खिलाड़ी अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करता दिख रहा है। हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने वाले फ्रांस के स्ट्राइकर 'पॉल पॉग्बा' भी इस गेम में क्लब की 6 नंबर वाली रेड जर्सी में हैं। वेस्टहैम कल्ब के माइकल एंटोनियो अपना चिकन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गोमिस भी अपने अजीब पैंथर जैसा उत्साह बनाते देखा जा सकता है। मेसुत ओज़िल भी अपनी अनोखी स्टाइल में डांस और सेलिब्रेशन करते दिखेंगे। हाल ही में सबसे चर्चित स्ट्राइकर ज़्लाटन इब्राहिमोविक को भी साइकल किक करके गोल करते हुए इस वीडियो में दिखाया गया है। EA स्पोर्ट्स ने इस बात का खास ध्यान रखा है कि विभिन्न कल्ब में साइन हुए प्लेयर्स को फीफा 17 में भी वैसा ही दिखाया जाए। जैसे कि 'मिशी बात्स्यूआई' और 'नगोलो कान्टे' चेल्सी की जर्सी पहने दिखेंगे। 'रिनाटो सेंशेस' बेयर्न म्युनिख और 'हिग्वेन' और 'मिरालेम प्जानिक' युवेंटस की जर्सी पहने गेम में दिखेंगे। खिलाड़ियों के अपने खास अंदाज़ के अलावा इस गेम के ट्रेलर में क्लब के मैनेजर्स को भी उनकी खास स्टाइल में देखा जा सकता है। जहां एक तरफ इसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड (मैन-यू) के मैनेजर 'जोस मोरीह्नो' परेशान होकर अपने हाथ झटकते दिख रहे हैं, तो वहीं 'आरसेनी वेंगर' अपने पसंदीदा विंटर कोट में गुस्से और हताशा में दिख रहे हैं, जैसे कि वो हकीकत में हैं। फुटबॉल को टीवी पर जिस रूप में दर्शकों को दिखाया जाता है, उसकी हर बारीकी को इस गेम में दिखाने की कोशिश की गई है। जैसे कि इसमें नए ओलंपिक स्टेडियम को दिखाने के लिए 'बर्ड्स आई व्यू' कैमरा ऐंगल का फीचर डाला गया है, जो गेम खेलने वाले को ग़ज़ब का अनुभव प्रदान करता है। फीफा 17 का ट्रेलर तब फीका साबित होता दिखता अगर स्टार 'लियोनल मेसी' को इसमें नहीं दिखाया होता। ट्रेलर में मेसी अपने नए ब्लॉन्ड हेयर स्टाइल में हैं। साथ ही ईए स्पोर्ट्स ने इस वीडियो में विकोम्ब क्लब के 'Beast' नाम से मशहूर स्ट्राइकर 'ऐदेबायो ऐकिनसेल्वा'(Adebayor Akinfenwa) को भी शामिल किया है। ये ट्रेलर कुल एक मिनट 55 सेकेंड का है। लेकिन, ये ट्रेलर, फीफा के दीवानों को इस गेम को खरीदने के लिए मजबूर जरूर करेगा।