AUS vs SA, Dream11 Team Prediction: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

Ankit
डेविड वॉर्नर और फाफ डू प्लेसी
डेविड वॉर्नर और फाफ डू प्लेसी

विश्व कप का 45वां मैच गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठवें स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के पास आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर के रूप में जबरदस्त सलामी जोड़ी है। वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क का कहर जारी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मैच जीतकर अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। शॉन मार्श चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम का यह आखिरी मैच है, जिसे प्रोटियाज टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। टीम का कोई भी खिलाड़ी, इस विश्व कप में टॉप-10 गेंदबाजों या बल्लेबाज़ों की सूची में नहीं है।

यह भी पढ़ें:अंबाती रायडू को आइसलैंड की नागरिकता का ऑफर, भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर किया गया ट्वीट

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन लियोन, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।

दक्षिण अफ्रीका:हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, एडेन मार्करम,जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलकुवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और ड्वेन प्रिटोरियस।

फैंटेसी क्रिकेट टिप्सः

फैंटेसी टीम
फैंटेसी टीम

विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक भले ही इस विश्व कप में खराब फॉर्म में रहे हों, मगर वह टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और विकेट के पीछे शानदार कीपिंग करते हैं इसीलिए डी कॉक उपयुक्त विकल्प हैं।

बल्लेबाज- आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर का शानदार फॉर्म जारी है। उनके अलावा फाफ डू प्लेसी और एडेन मार्करम को टीम में चुना जा सकता है।

ऑलराउंडर-मार्कस स्टोइनिस और एंडिले फेहलकुवायो दोनों ही आक्रामक ऑलराउंडर हैं। इनके चयन से फैंटेसी टीम को मजबूती मिलेगी।

गेंदबाज-कगिसो रबाडा और इमरान ताहिर से दक्षिण अफ्रीका टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा मैनचेस्टर में पैट कमिंस और जेसन बेहरनडॉर्फ भी सफल हो सकते हैं।

कप्तान - डेविड वॉर्नर, उपकप्तान - आरोन फिंच।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links