BAN vs ZIM Dream11 Team Prediction (2nd T20), आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग 11 अपडेट - Mar 11th, 2020

बांग्लादेश दौरे पर जिम्बाब्वे की टीम का अंतिम मैच बुधवार को ढाका में टी20 के रूप में होगा। दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने पहला मैच जीतकर बढ़त अर्जित की है। अंतिम मैच जीतकर वे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे। जिम्बाब्वे की टीम कोशिश करेगी कि कम से कम इस बार जीत दर्ज की जाए। हालांकि मेजबान बांग्लादेश की टीम हर मैच में धमाकेदार खेल दिखा रही है इसलिए मेहमान टीम के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा।

जिम्बाब्वे के लिए यह दौरा खराब रहा है और टेस्ट, वनडे सहित हर मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश की टीम इस मैच में भी फेवरेट है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन के बारे में बताया गया है।

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम

बांग्लादेश

महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इक़बाल, सौम्य सरकार, नईम शेख, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अफिफ होसैन, सैफुद्दीन, मेहदी हसन, अमिनुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, शफ़िउल इस्लाम, अल अमिन होसैन, हसन महमूद, नसुम अहमद।

जिम्बाब्वे

चामू चिभाभा (कप्तान), ब्रेंडन टेलर, क्रैग एरविन, टिनाशे कामुनहुकुम्वे, सिकंदर रजा, टिमिसेन मारुमा, सीन विलियम्स, टिनोटेंडा मुटोम्बोजी, वेस्ले मधेवेरे, रिचमंड मुटुम्बामी, रेगिस चकाबवा, क्रिस एमपोफू, कार्ल मुम्बा, एंश्ले एंडीलोवू, चार्लटन टीशुमा, डोनल्ड टिरीपानो।

अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट

बांग्लादेश

तमीम इकबाल और लिटन दास ने पिछले मैच में धमाकेदार शुरुआत टीम को दी थी। उनके बाद सौम्य सरकार ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस बार भी इन तीनों को खेलते हुए देखा जा सकता है। टीम में बदलाव की सम्भावना काफी कम नजर आ रही है। सीरीज जीतने का उद्देश्य लेकर चल रही मेजबान टीम किसी भी तरह का जोखिम लिए बिना पिछले मैच वाले ग्यारह खिलाड़ी मैदान पर उतार सकती है।

संभावित एकादश: तमीम, लिटन, सौम्य, रहीम, महमुदुल्लाह, अफीफ, मेहदी, शफ़िउल, अमिनुल, मुस्ताफिजुर और सैफुद्दीन।

जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम में एक बदलाव देखा जा सकता है। कार्ल मुम्बा की जगह टीम में चार्लटन टीशुमा को लाया जा सकता है। अन्य खिलाड़ी पिछले मैच में खेलने वाले ही हो सकते हैं। पिछले मैच में कामुनहुकुम्वे ने शानदार प्रदर्शन किया था। सीनियर खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स कुछ ख़ास कर पाने में नाकाम रहे थे। जिम्बाब्वे के सामने मैच जीतने की बड़ी चुनौती होगी।

संभावित एकादश: कामुनहुकुम्वे, टेलर, एरविन, विलियम्स, मधेवेरे, रजा, मुटुम्बामी, मुटोम्बोजी, एमपोफू, टिरीपनो, मुम्बा/टीशुमा।

मैच डिटेल

बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे, दूसरा टी20

11 मार्च, 2020 शाम 5 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)

शेर-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

पिच रिपोर्ट

पिछले मैच की तरह इस बार भी ढाका में एक अच्छी और बल्लेबाजी वाली पिच होने की सम्भावना है जिस पर स्विंग और स्पिन भी हो सकती है। देखा जाए तो गेंद और बल्ले से बीच कड़ा संघर्ष यहाँ हो सकता है। 190 रन का स्कोर काफी अच्छा साबित हो सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।

बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे, DREAM11 टिप्स

विकेटकीपर- इस श्रेणी के लिए लिटन सदास पहली प्राथमिकता माने जा सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया था। मुशफिकुर रहीम भी एक विकल्प हैं लेकिन लिटन दास के बाद ही उनका नाम आता है।

बल्लेबाज- तमीम इकबाल और सौम्य सरकार को फैंटेसी टीम में शामिल करना चाहिए। दोनों शानदार फॉर्म में हैं। जिम्बाब्वे के कामुनहुकुम्वे भी एक प्रबल दावेदार हैं। उनका प्रदर्शन भी पिछले मैच में काफी उम्दा रहा था। उनके अलावा ब्रेंडन टेलर और क्रैग एरविन को भी शामिल किया जा सकता है।

ऑल राउंडर- जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा और सीन विलियम्स बड़े नाम हैं, हालांकि प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्हें फैंटेसी टीम में शामिल करना चाहिए। मोहम्मद सैफुद्दीन और मधेवेरे के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

गेंदबाज- मुस्ताफिजुर रहमान और अमिनुल इस्लाम का नाम सबसे पहले आना चाहिए। दोनों विकेट ले रहे हैं। उनके बाद शफ़िउल इस्लाम और डोनल्ड टिरीपानो का नाम आता है। एमपोफू भी बेहतर साबित हो सकते हैं।

कप्तान- लिटन दास और सौम्य सरकार को प्राथमिकता में रखा जाना चाहिए। उनके अलावा क्रैग एरविन और तमीम इकबाल भी इस श्रेणी के लायक माने जा सकते हैं।

DREAM11 Team Prediction

Fantasy Suggestion #1

लिटन दास, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, क्रैग एरविन, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, मुस्ताफिजुर रहमान, शफ़िउल इस्लाम, अमिनुल इस्लाम, डोनल्ड टिरीपानो।

कप्तान- लिटन दास, उपकप्तान- सौम्य सरकार।

Fantasy Suggestion #2

लिटन दास, मुस्ताफिजुर रहमान, ब्रेंडन टेलर, सौम्य सरकार, वेस्ले मधेवेरे, क्रैग एरविन, सिकंदर रजा, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुशफिकुर रहीम, अमिनुल इस्लाम, शफ़िउल इस्लाम।

कप्तान- सौम्य सरकार, उपकप्तान- लिटन दास।

Quick Links