ENG vs PAK Dream11 Team Prediction (2nd Test), आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Aug 13th, 2020

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। साउथैम्पटन में होने वाले इस मैच में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगी। हालांकि इतना आसान मैच होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। पिछले मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के गेदबाजों ने बेहतरीन कार्य किया था। इस बार भी ऐसा ही कुछ हो सकता है। गुरुवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें बेहतर खेल दिखाना चाहेगी। इस आर्टिकल में मैच से सम्बन्धित फैंटेसी टीम और ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है।

इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम

इंग्लैंड

जो रूट, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, जो डेनली, ओली पॉप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

पाकिस्तान

आबिद अली, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (टेस्ट कप्तान), असद शफीक, बाबर आजम (टी20 कप्तान), फवाद आलम, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, इमाद वसीम, यासिर शाह, मूसा खान और रोहेल नजीर।

दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी

इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम से बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों से जा चुके हैं। ऐसे में देखा जाए तो इंग्लिश टीम में एक बदलाव की पूरी आशंका है। बेन स्टोक्स की जगह जैक क्रॉली को ही इंग्लैंड की टीम एक बल्लेबाज के रूप में टीम में लेना चाहेगी।

सम्भावित एकादश: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉली, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम में बदलाव की दृष्टि से देखा जाए तो आबिद अली का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा था। उनकी जगह इमाम उल हक़ को टीम में शामिल किया जा सकता है। शेष दस खिलाड़ी पिछले मैच में खेलने वाले ही हो सकते हैं।

सम्भावित एकादश: शान मसूद, इमाम उल हक़, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, अशद शफीक, हारिस सोहैल/फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास।

मैच डिटेल

इंग्लैंड vs पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट मैच

13 अगस्त, 2020, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)

एजेस बाउल, साउथैम्पटन

पिच रिपोर्ट

साउथैम्पटन की पिच में नमी को देखते हुए पहले टॉस जीतने वाली टीम को गेंदबाजी करनी चाहिए। अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश की सम्भावना भी है। पहले दिन के पहले सत्र के बाद बल्लेबाजी आसान हो सकती है।

इंग्लैंड VS पाकिस्तान, DREAM11 टिप्स

विकेटकीपर- इस स्थान के लिए इंग्लैंड से जोस बटलर का नाम सबसे पहले आना चाहिए। पाकिस्तान से भी मोहम्मद रिजवान दावेदार हैं।

बल्लेबाज- इस स्थान के लिए कई नाम हैं। जो रूट और बाबर आजम प्रमुख हैं। उनके अलावा अजहर अली और रोरी बर्न्स का नाम भी शामिल किया जा सकता है।

ऑल राउंडर- क्रिस वोक्स का नाम सबसे अहम है, पिछले मैच में उन्होंने इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। उनके अलावा यासिर शाह का नाम भी शामिल किया जा सकता है।

गेंदबाज- गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का नाम प्रमुख है। उनके अलावा पाकिस्तान से मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह अहम हैं। यासिर शाह का नाम भी शामिल किया जा सकता है।

DREAM11 Team Prediction

Fantasy Suggestion #1

रोरी बर्न्स, शान मसूद, जो रूट, अजहर अली, बाबर आजम, जोस बटलर जैक क्रॉली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, नसीम शाह, यासिर शाह।

कप्तान- स्टुअर्ट ब्रॉड, उपकप्तान- जो रूट।

Fantasy Suggestion #2

इमाम उल हक, शान मसूद, जो रूट, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, ओली पोप, जैक क्रॉली, क्रिस वोक्स, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास, यासिर शाह।

कप्तान- जो रूट, उपकप्तान- शान मसूद।

Quick Links