IND vs AUS: तीसरे वनडे मैच के लिए ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

भारत  vs ऑस्ट्रेलिया (Photo-BCCI)
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (Photo-BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। 1-1 से बराबर होने की वजह से ये सीरीज काफी रोमांचक हो गई है। तीसरे मैच में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी ये कहना काफी मुश्किल है। हालांकि सबसे अच्छी बात ये है कि लोगों को एक बेहद कड़ा और प्रतिस्पर्धी मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी के बाद उन्होंने जता दिया है कि उनके घर में उनको किसी सीरीज में हराना आसान काम नहीं है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी काफी खतरनाक लग रही है। बेंगलुरु की अगर बात करें तो विराट कोहली का ये एक तरह से होम ग्राउंड है, क्योंकि वो आरसीबी की टीम के कप्तान हैं और यहां पर काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में उन्हें यहां की परिस्थितियों के बारे में काफी अच्छे से पता होगा। दोनों ही टीमों में हमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच तीसरे वनडे मुकाबले के लिए के लिए आपकी ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टीम क्या होनी चाहिए:

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टिप्स

बल्लेबाज: भारतीय टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल को चुना जा सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच बेहतरीन विकल्प हैं।

ऑल राउंडर: मैच बेंगलुरु में है इसलिए शिवम दुबे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

गेंदबाज: भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा सही विकल्प हैं।

विकेटकीपर: एलेक्स कैरी विकेटकीपर के तौर पर बढ़िया विकल्प हैं।

कप्तान: विराट कोहली को कप्तान बनाना सही रहेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता