IND vs AUS: पहले वनडे के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन टिप्स

 विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पिछली बार भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी। इस बार एक बार फिर उनके पास कुछ तगड़े खिलाड़ियों की फ़ौज नजर आ रही है। भारत की टीम में भी खिलाड़ी अच्छे हैं और पहले वनडे में एक बेहतरीन टक्कर देखने को मिल सकती है।

दोनों टीमों के पास विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शामिल हैं। गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो कंगारू टीम के पास तेज गेंदबाजों की तिकड़ी है। हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क बेहतरीन फॉर्म में हैं। टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में दो बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। दोनों टीमों में से उन खिलाड़ियों के बारे में यहाँ विस्तार से बताया गया है जिन्हें ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टीम के लिए चुना जा सकता है।

दोनों देशों की संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, शिवम दुबे/केदार जाधव/जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह,

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।

ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टीम टिप्स

विकेटकीपर: ऋषभ पन्त और एलेक्स कैरी दोनों अच्छे हैं लेकिन बिग बैश लीग में हालिया फॉर्म को देखते हुए कैरी के साथ जाना उचित रहेगा।

बल्लेबाज: इस कैटेगरी में काफी विकल्प हैं। विराट कोहली और डेविड वॉर्नर तो होने ही चाहिए लेकिन रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के अलावा श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया जा सकता है।

ऑल राउंडर: मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। भारत की तरफ से शिवम दुबे इस वर्ग में अच्छा नाम है। जडेजा भी एक विकल्प है।

गेंदबाज: ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा भारत से जसप्रीत बुमराह, शमी और कुलदीप यादव का नाम उचित रहेगा।

कप्तान: विराट कोहली इसके लिए आदर्श नाम है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma