IND vs AUS: दूसरे वनडे के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन टिप्स

धवन-कोहली
धवन-कोहली

टॉप विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को भारत का दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिहाज से यह मैच काफी अहम है। कंगारू टीम पहला मैच जीतकर पहले ही बढ़त हासिल कर चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम पर मानसिक दबाव भी रहेगा। टीम इंडिया पिछले मैच में हर विभाग में फ्लॉप साबित हुई थी। इस बार उन पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का अतिरिक्त प्रेशर रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में गेंदबाजी, फील्डिंग और अंत में बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को चारों खाने चित करते हुए अपने झंडे गाड़ दिए। उन्होंने भारतीय टीम को मैच में आने का मौका ही नहीं दिया। दूसरी तरफ भारतीय टीम उनके बुने हुए जाल में फंसती हुई चली गई। इस आर्टिकल में दूसरे वनडे के लिए ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट की टीम चुनने वालों के लिए उपयोगी जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे/केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, एडम जाम्पा।

ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

विकेटकीपर: इस स्थान के लिए केएल राहुल पहली पसंद होंगे। पिछले मैच में उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा किया था और कीपिंग भी की थी।

बल्लेबाज: पिछले मैच में फ्लॉप रहने के बाद भी रोहित शर्मा पहली पसंद होंगे। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच को चुना जा सकता है। शिखर धवन और विराट कोहली भी दावेदारी में हैं।

ऑल राउंडर: भारत से रविन्द्र जडेजा, केदार जाधव और शिवम दुबे का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लैबुशेन इस स्थान के लिए उपयुक्त हैं।

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भारत की तरफ से बढ़िया विकल्प हैं। ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा एडम जाम्पा भी एक विकल्प हैं।

कप्तान: रोहित शर्मा इसमें प्रमुख नाम हैं। उपकप्तान के लिए विराट कोहली का नाम शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma