IND vs SL: दूसरे टी20 मैच के लिए ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है, ऐसे में बाकी बचे दोनों ही मुकाबले काफी अहम हो गए हैं।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो वो लगातार तीसरी घरेलू टी20 सीरीज जीतना चाहेंगे। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को मात दी थी। भारतीय टीम इस वक्त काफी अच्छी फॉर्म में है। भले ही रोहित शर्मा इस सीरीज में ना खेल रहे हों लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम श्रीलंका से काफी बेहतरीन है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप होने की वजह से सभी मैच खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है।

श्रीलंका की अगर बात करें तो पिछले 2 टी20 सीरीज में से एक में उन्हें जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि लसिथ मलिंगा की अगुवाई में ये टीम खतरनाक साबित हो सकती है। मलिंगा अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।

आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के लिए के लिए आपकी ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टीम क्या होनी चाहिए:

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: दनुष्का गुनालितका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, ओशादा फर्नांडो, भनुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका, इसुरु उदाना, वनिंदू हसरंगा, लाहिरु कुमारा, और लसिथ मलिंगा (कप्तान)

ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टिप्स

बल्लेबाज: के एल राहुल और विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, इसलिए उनको टीम में चुनना सही विकल्प रहेगा। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो और दनुष्का गुनातिलका श्रीलंका से बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

ऑल राउंडर: शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर सही विकल्प साबित हो सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी विकेट निकालने के अलावा बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं। श्रीलंका से इसुरु उदाना को लिया जा सकता है।

गेंदबाज: गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और नवदीप सैनी को चुना जा सकता है।

विकेटकीपर: श्रीलंका के कुसल परेरा विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए बढ़िया विकल्प हैं।

कप्तान: विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए उनको कप्तान चुनना सही विकल्प होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता